Tata Harrier EV में मिलेगी कमाल की पावर: देखिए सारे फोटो

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने आप को इलेक्ट्रिक में बदलती जा रही हैं व अब ICE को धीरे धीरे बंद करना शुरू कर दिया है। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर है। इनकी Harrier एक सबसे दमदार गाडी है जिसे अब कंपनी इलेक्ट्रिक में बदलने की तयारी में है। Harrier EV को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में भी दिखाया गया था व लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। आइये जानते हैं क्या होगा Harrier EV में खास।

आते हैं ADAS सहित सभी आधुनिक फीचर

Harrier EV में कंपनी सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल करने जा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक Harrier में अब ADAS के साथ AWD यानी आल व्हील ड्राइव भी होगा। कंपनी इसमें देगी पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों डिस्क ब्रेक, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो व कमाल का फास्ट चार्जर जो गाडी को केवल 3 घंटों में 80% चार्ज कर देगा।

मिलेगी बढ़िया कीमत पर

इस गाडी में आपको कमाल की बैटरी व मोटर मिलेगी जो इसे 500 किलोमीटर से अधिक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की टॉप स्पीड देना वाली है। Harrier टाटा मोटर की एक बढ़िया व सफल गाडी है जो इलेक्ट्रिक अवतार में काफी बढ़िया साबित होगी। Harrier के साथ टाटा अपनी Punch को भी इलेक्ट्रिक करने जा रहा है। Harrier EV की शुरुवाती कीमत होगी ₹22 लाख रुपए एक्स-शोरूम। कंपनी का कहना है की वे इसे अगले साल यानी 2024 की मार्च में लांच कर देंगे। ये भी देखिए: BMW ले आया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी है सबसे ज्यादा स्पीड

आने वाले समय में ये नई टाटा Harrier EV की बढ़िया कामियाब गाडी बनने वाली है। इसका कारण यह है की इस नई इलेक्ट्रिक Harrier में बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ साथ बढ़िया सेफ्टी व ADAS भी मिलने जा रहा है। अभी जो डीजल की Harrier बाजार में मौजूद है वह पांच स्टार सेफ्टी के साथ आती है जिस से ये उम्मीद की जा सकती है की इलेक्ट्रिक Harrier भी पांच स्टार के साथ ही आएगी।

फोटो

  • Tata Harrier
  • Tata Harrier
  • Tata Harrier
  • Tata Harrier