Ola S1 Air होगा 28 जुलाई को लांच, जानिये कीमत व पूरा EMI प्लान

भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी Ola है जो अब अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लांच करने जा रही है 28 जुलाई 2023 को। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार लोगों को काफी समय से था व अब दो दिन बाद ये इंतजार ख़तम होने जा रहा है। यह ई-स्कूटर Ola का एंट्री लेवल स्कूटर होगा जो की सबसे सस्ता व किफायती होने वाला है। कंपनी ने इसकी बुकिंग काफी समय से खोल राखी हैं व अब इसकी डिलीवरी शुरू हो जायगी।

देगा कमाल की पावर व रेंज

Ola S1 Air Electric Scooter
Ola S1 Air Electric Scooter

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी व एक पावरफुल BLDC हब मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 2.7kW की नॉमिनल पावर व 4.5 kW की पीक पावर और साथ में 125 किलोमीटर की रेंज। इस मोटर के साथ S1 Air जा सकता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व जीरो से 40 की स्पीड पकड़ेगा केवल 3.3 सेकंड में। साथ ही इसमें आपको मिलने वाला है फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जो हर प्रकार से सबसे आगे है।

बैटरी3kW लिथियम-आयन
पावर2.7/4.5 kW
रेंज125 km
टॉप स्पीड90 km/h
0-40 km/h3.3 सेकंड
चार्जिंग टाइम5 घंटे

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

अगर बात करें S1 Air के फीचर की तो इस स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देता हैं। इसमें आपको मिलती है 7″ की डिजिटल टच डिस्प्ले, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड इको, नार्मल व स्पोर्ट्स, फ़ास्ट चार्जर, 34 लीटर का बूट स्पेस, ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, दोनों ड्रम ब्रेक, स्टील रिम व और भी। इसके डिस्प्ले में आपको मिलते हैं साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड, म्यूजिक, रिमोट बूट, GPS, ब्लूटूथ, क्रूज कण्ट्रोल व और भी काफी बढ़िया फीचर।

मिलेगा बढ़िया कीमत व EMI पर

Ola S1 Air Electric Scooter
Ola S1 Air Electric Scooter

आप इस नए Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही बुक करवा सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से केवल ₹999 रुपए दे कर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,09,999 रुपए जो की काफी किफायती है इतने बढ़िया स्कूटर के हिसाब से। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,173 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनों तक। यह काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो किफायती होने के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ भी आता है।

ये भी देखिए: इलेक्ट्रिक व्हीकल में होती हैं ये 3 प्रकार की मोटर, जानिये कौनसी है सबसे बढ़िया