28 जुलाई को लांच होगा Ola S1 Air
भारत में Ola सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिसके अभी दो स्कूटर S1 व S1 प्रो मार्किट में मौजूद हैं। अब कंपनी 28 जुलाई को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air लांच करने जा रही है जिसका ओला एक और नया कलर ला रही है जो है Neon। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125 किलोमीटर की रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह एक सबसे किफायती ई-स्कूटर होने वाला जिसकी कीमत ब्रांड ने काफी कम रखी है।
मिलेगी पावरफुल मोटर व बैटरी
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर में लांच करने जा रही है ग्रीन नीयन व ब्लू। यह स्कूटर कुल 6 कलर में लांच होगा जिनमे से एक आप खरीद सकते हैं। Ola S1 Air में आपको मिलती है 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इसमें आपको BLDC हब मोटर मिलती है जो स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे देती है। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के ई-स्कूटर के लिए।
आते हैं सभी फीचर व बढ़िया कीमत

अगर बात करे S1 Air के फीचर की तो इसमें आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगा 7 इंच की टच HD डिस्प्ले जिसमे आप जीपीएस, ब्लूटूथ, WiFi, म्यूजिक प्लेयर व और भी काफी बढ़िया फीचर। आप इस स्कूटर को ₹999 रुपए में बुक करवा सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से। ओला S1 एयर को आप ₹1,09,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। यह एक काफी बढ़िया ऑप्शन होने वाला है इस बजट में।
ये भी पढ़े: Ola S1 Air vs Ola S1! आइये जानते हैं क्या है दोनों में फर्क