₹89,999 की कीमत पर 151km रेंज का स्कूटर देकर OLA ने उड़ा दिए दर्जनों कंपनी के होंश

Ola का S1X प्लस आप अभी भी खरीद सकते हैं ₹89,999 की कीमत पर

ओला भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जो हर महीने सबसे ज्यादा इ-स्कूटर की यूनिट बेचते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2023 में अपना बिलकुल नया व किफायती मॉडल S1X लांच किया था जिसकी अब डिलीवरी शुरू हो चुकी हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन मॉडल आते हैं जिनमे सबसे टॉप मॉडल S1X प्लस पर कंपनी ₹20,000 का डिस्काउंट दे रही है व अब इसकी कीमत मात्र ₹89,999 रुपए हो गई है।

इस इ-स्कूटर में आपको शानदार परफॉरमेंस के साथ एडवांस टेक के फीचर भी मिलते हैं जो इसे काफी आकर्षक बनाते हैं। आइये जानते हैं S1X प्लस के बारे में पूरी बात। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से मात्र ₹999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं जो की पूरी तरह से रिफंडेबल हैं अगर आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तो।

मिलती है इस बजट में सबसे ज्यादा परफॉरमेंस

OLA S1X
OLA S1X

ओला S1X प्लस कंपनी का एंट्री-लेवल व सबसे किफायती कीमत का इ-स्कूटर है जिसको कंपनी ने हाई-परफॉरमेंस व एडवांस फीचर के साथ भारतीय बाजार में उतारा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 6kW की पीक पावर। इस पीक पावर के साथ ये स्कूटर अक्सेलरेशन तो बढ़िया देता ही है व साथ में इसको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भी लेकर जाता है।

Ola S1X प्लस में कंपनी ने अपनी 3kW लिथियम-आयन बैटरी डाली जो की IP67 रेटिंग और 3 साल व 30000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। इसकी वारंटी को आप 5 साल और 50000 किलोमीटर तक एक्सटेंड भी करवा सकते हैं। S1X प्लस एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 151 किलोमीटर की IDC रेंज जो की रियल वर्ल्ड में है 125 किलोमीटर के करीब। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। S1X प्लस का चार्जर इसको 6 से 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है जो बढ़िया माना गया है।

मिलते हैं आकर्षक फीचर

S1X
S1X

ओला S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व एडवांस टेक के फीचर मिल जाते हैं जो इसको बढ़िया लुक देते हैं। कंपनी ने इस इ-स्कूटर में एक 5 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी जिसमे आप सभी अपडेट ले सकते हैं। इस स्कूटर में आपको स्कूटर का पूरा स्टेटस, आपके मोबाइल के नोटिफिकेशन व सभी इंडिकेटर आते हैं। आने वाले महीनों में इसमें आपको MoveOS 4 का अपडेट भी मिल जायेगा।

S1X प्लस में आपको LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, राइडिंग मोड, USB चार्जर व बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान दिया है व इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर ड्यूल स्प्रिंग भी मिल जाते हैं। स्कूटर में आपको ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक व स्टील रिम मिलते हैं। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस बजट में सबसे शानदार है।

यह भी देखिए: Ola का खेल खत्म करेगा 280km रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा तगड़ी परफॉरमेंस