Ola का खेल खत्म करेगा 280km रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा तगड़ी परफॉरमेंस

Rivot NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लांच

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे आपको मिलते हैं एडवांस टेक के फीचर, हाई-परफॉरमेंस व तगड़ी बिल्ट-क्वालिटी। आज के इ-स्कूटर पेट्रोल व ICE के मुकाबले काफी शानदार व हाई-परफॉरमेंस हैं जो आपको एक जबरदस्त अनुभव दे सकते हैं।

आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Rivot NX-100। इस इ-स्कूटर में आपको 280 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत व लांच डेट।

पीक पावर4000W
पीक टार्क150NM
चार्जिंग4-5hr
टॉप स्पीड90km/h
रेंज180-280km
कीमत₹1-1.6 लाख

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

242713811 861209371199304 3878389070018806956 n 1
Rivot NX-100

Rivot NX-100 स्कूटर में आपको मिलेगी पावरफुल BLDC हब मोटर जो 4000W की पीक पावर व 150NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लिथियम-आयन बैटरी भी देखने को मिलेगी जिसको NX-100 स्कूटर का फास्ट चार्जर केवल 3 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लांच के के बाद सबकी पसंद बनने वाला है। लांच के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला होगा ओला, अथेर, बजाज व TVS के साथ।

Rivot NX-100 स्कूटर बोहोत जल्द देश में लांच होने जा रहा है जिसमे आपको अलग अलग बैटरी व परफॉरमेंस के वैरिएंट मिलेंगे। ये NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है जो 35% एफिशिएंसी निकालता है। Rivot NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल मोटर व बैटरी मिलेगी जो 180km से लेकर 280km तक की रेंज निकालेगा व साथ में इसमें आपको 80km/h से लेकर 90km/h की टॉप स्पीड मिलेगी।

मिलेंगे सबसे एडवांस टेक के फीचर

Rivot NX-100
Rivot NX-100

Rivot NX-100 स्कूटर में आपको अब तक के सबसे ज्यादा फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देंगे। इस स्कूटर में आपको पहली बार मिलेंगे रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम, डैश कैमरा, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, बैटरी इंडिकेटर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, डे टाइम रनिंग लाइट।

इस इ-स्कूटर में आपको कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, डैश सीएएम व और भी बोहोत से सेफ्टी फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब तक के सबसे ज्यादा फीचर मिलेंगे जो इसको भारत का सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएंगे।

यह भी देखिए: ₹123 रुपए/महीने खर्च पर चलेगा सबसे पावरफुल Ather 450X स्कूटर, जानिए कैसे