Yamaha का स्कूटर चलेगा पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों के साथ, सस्ती कीमत जान उड़े सबके होंश

Yamaha Fascino 125 स्कूटर चलता है पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों के साथ

आज सभी ऑटोमोटिव ब्रांड एक किफायती राइडिंग व्हीकल के खोज में हैं। जिसके चलते हर दिन नई नई टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड व हाइड्रोजन सेल के व्हीकल आ रहे हैं। अभी देश में सबसे ज्यादा तेज़ी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट चल रही है व लोग अब इन्हे काफी पसंद करके खरीदते हैं लेकिन बोहोत से लोग अभी भी पेट्रोल के व्हीकल खरीदना पसंद करते हैं।

यामाहा ने इसको देखते हुए एक बिलकुल अलग हाइब्रिड स्कूटर को लांच किया जिसके बाद लोगों को ये बोहोत पसंद आया। हाइब्रिड होने के कारण इस स्कूटर में आम 125cc स्कूटर के मुकाबले 16% ज्यादा माइलेज निकलने लगी व इसको टार्क भी बढ़ा जिसके बाद ग्राहकों का इसे ख़रीदना काफी बढ़िया फैसला बना। इस स्कूटर में कंपनी ने एडवांस फीचर व हाई-परफॉरमेंस के साथ इसकी कीमत को भी किफायती रखा व देश को एक प्रीमियम व पहला हाइब्रिड स्कूटर दिया।

जानिए इस स्कूटर की परफॉरमेंस व माइलेज

Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125

Yamaha के नए हाइब्रिड स्कूटर Fascino 125 में आपको मिलेगा 125cc BS6 फेज 2 इंजन जो निकालता है 8.04bhp की पावर व 10.3Nm का टार्क व जब स्कूटर की इलेक्ट्रिक बैटरी वर्क करती है जो ये निकालता है 16% ज्यादा पावर व 30% टार्क ज्यादा।

इस समय पर इसका पीक टार्क हो जाता है 10.3Nm व पावर 8.04bhp ही रहती है। स्कूटर में आपको साइलेंट स्टार्ट के साथ साथ आटोमेटिक स्टार्ट स्टॉप फीचर भी मिल जाता है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है जिसके साथ Fascino 125 जाता है 95 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक स्पीड पर व देता है 55 किलोमीटर की मिलेगी शहर में।

मिलेंगे आकर्षक फीचर

नए Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के फीचर जो इसको बनाते हैं एक प्रीमियम व्हीकल। इस स्कूटर में आपको मिलेगी डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, USB चार्जर, साइड स्टैंड अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व और भी बोहोत से एडवांस फीचर।

Fascino 125 में मिलते हैं टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, 90/90 12-इंच का टायर फ्रंट में व 110/90 10-इंच का टायर पीछे की तरफ। इस स्कूटर को काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ बनाया गया है जो इसकी रोड प्रेजेंस को शानदार बना देता है। नया यामाहा Fascino 125 स्कूटर आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है आपके रोजाना के इस्तेमाल में।

जानिए कीमत व EMI प्लान

Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर मिलता है कुल 6 वैरिएंट में जिनकी कीमत शुरू होती है ₹92,769 रुपए ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,07,905 रुपए तक। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के हाई-परफॉरमेंस हाइब्रिड स्कूटर के लिए । आप इस स्कूटर को ₹22,000 की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹2526 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 36 महीनों तक।

यह भी देखिए: 151Km रेंज वाला स्कूटर अपना बनाएं केवल ₹3,500 की EMI पर, कीमत उड़ा देगी होंश