Oben Rorr Electric Bike
भारत में आज के टाइम में ज्यादा मात्रा में लोग इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं। इसके दो कारण है, एक तो ये की अब जो इलेक्ट्रिक वाहन आते हैं वो पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज, बढ़िया परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आते हैं, और दूसरा कारण है पेट्रोल के बढ़ते दाम जो इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा किफायती बनाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Oben Rorr। ये इलेक्ट्रिक बाइक देश की सबसे सस्ती और बढ़िया परफॉरमेंस की ई-बाइक है जो आप बेजिझक खरीद सकते हैं। आइये देखते हैं क्या है इस बाइक में ख़ास और क्यों है इसकी इतनी कम कीमत।
मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस और फीचर्स
Oben Rorr एक काफी बढ़िया डिज़ाइन की हलकी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको मिलती है 4.4 kwh की बैटरी और 1000w की IPMSM मोटर। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये ई-बाइक देती है 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर और साथ में आपको मिलती है 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार जो इस बाइक को काफी स्पेशल बना देती है। कंपनी इस बाइक की बैटरी के साथ देती है तीन साल की वारंटी और साथ में मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो इसको केवल 2 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स जो इसे एक बढ़िया लक्ज़री बाइक बनाते हैं। इसमें आपको मिलेंगे आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, तुबेलेस टायर, USB चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ व WiFi कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, तीन राइडिंग मोड, कॉम्बी ब्रेक, फ़ास्ट चार्जर और पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी फीचर्स। यह बाइक एक काफी बढ़िया ऑप्शन है इसकी टॉप स्पीड, रेंज और फीचर्स को देखते हुए।
कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत शुरू होती है ₹99,999 रुपए से और जाती है ₹1,02,999 रुपए तक एक्स-शोरूम। अगर बात करें इसके ऑन-रोड कीमत की तो आपको इसका बीमा करवाना होगा ₹4,137 रुपए में जिसके बाद इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत बानगी केवल ₹1,07,136* रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी बढ़िया बाइक के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹11,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाड़ी आपको 9.7% का लोन मिल जाइएगा और आपकी ₹3,089 रुपए की EMI शुरू हो जायगी अगले 36 महीनो के लिए। अगर आप एक बढ़िया ई-बाइक चाहते हैं जो एक लाख के बडगेट में आपको सब फीचर्स के साथ 100 की स्पीड और 200 की रेंज दे तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है। साथ ही इसके बैटरी की 3 साल की वारंटी इसको और भी बढ़िया बना देती है। टॉप स्टोरी: ये 5 कमाल की इलेक्ट्रिक बाइक मिलेंगी ₹2 लाख से कम की कीमत पर