Lectrix EV LXS ELectric Scooter
जैसा की आप सब जानते हैं की आज का जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का है। लोग अब पेट्रोल के दो पहिया वाहन लेना की वजाये अब इलेक्ट्रिक के लेना पसंद करते हैं जिसका कारण है पेट्रोल के बढ़ते दाम और ई-व्हीकल में आया बड़ा बदलाव। आज के इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर व कार पहले के मुकाबले काफी ज्यादा रेंज, फीचर व परफॉरमेंस के साथ आते हैं जो कहीं न कहीं पेट्रोल से बढ़ कर हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Lectrix EV LXS ई-स्कूटर। यह एक काफी बढ़िया कीमत का रोजाना काम आने वाला इ-व्हीकल है जो आपको काफी अछि परफॉरमेंस और फीचर्स देगा। आइये देखते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास बातें।
मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस और फीचर
Lectrix EV LXS ई-स्कूटर में आपको मिलती है 48 V / 40 Ah की बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 90 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और सिर्फ यही नहीं इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 2.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। साथ ही इसमें आपको मिल जाती है 1900w की BLDC मोटर जो स्कूटर को 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेका जाती है और साथ ही देती है बढ़िया अक्सेलरेशन। इस स्कूटर में आपको मिलता है 12 NM का टार्क जो एक दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी ठीक है।

अब बात करते हैं इस स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको मिल जाते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स जो आपको कामों का और भी आसान बना देते हैं और आपको एक सुरक्षित राइड देता है। इसमें आपको दिए जाते हैं ड्रम ब्रेक, कॉम्बी ब्रेक, फ़ास्ट चार्जर, डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस डुए इंडिकेटर, टुबैलेस टायर, USB चार्जर व स्पीकर्स जैसे सभी फीचर्स। यह एक काफी ाचा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक अचे दाम पर सभी बढ़िया चीज़े देने में सक्षम है।
कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान
अब देखते हैं इस बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को। यह स्कूटर आपको मिल जाता है केवल 74,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। अगर बात करे ऑन-रोड कीमत की तो इसका आपको सिर्फ बीमा करवाना होगा जो की Rs.3,804 में हो जायगा जिसके बाद ऑन-रोड कीमत निकल कर आती है Rs.78,803* रुपए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको 36 महीनो का लोन मिल जायगा 9.7% के इंटरेस्ट पर। इसके बाद आपकी EMI बनती है मात्र Rs2,275 रुपए महीना जो एक काफी किफायती है। अगर आप इस स्कूटर को हर दिन 20 किलोमीटर चलाते हैं तो आपका महीने का बिजली का खर्चा केवल ₹560 रुपए महीना ही आएगा जो इसे और भी किफायती बना देता है। ये भी देखिये: भारत की सबसे सस्ती ई-बाइक जो देगी 200km की रेंज व 100 km/h की टॉप स्पीड