Honda ने भारत में दो नए ई-स्कूटर के नाम का लिया पेटेंट Dax e: और Zoomer e:

Honda New Electric Scooter Dax e: And Zoomer e:

जैसा की हम जानते हैं की Honda अपने व्हीकल का पेटेंट लेता रहता है और हालही में इन्होने अपने दो पेट्रोल के दो पहियाँ वाहन का पेटेंट लिया था। अब Honda अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का भारत में पेटेंट लेना जा रहा है जिनका नाम है Dax e: और Zoomer e:।

इस दोनों Honda के इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट हो गया है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इनके भारत में लॉन्च से जुडी कोई भी अपडेट नहीं आई है। Honda ने केवल यही नहीं बल्कि और भी काफी सारे दो पहिया वाहनों का पेटेंट भारत में लिया हुआ है लेकिन उनके लॉन्च के लिए इन्होने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। हौंडा ने इन दोनों ई-स्कूटर से पहले Honda CBR250RR, और Honda CL300 का पेटेंट कुछ दिन पहले ही लिया था।

Honda के पेट्रोल वाले Honda Dax e और Honda Zoomer e का पेटेंट पहले से ही लिया हुआ है और अब इन्होने इलेक्ट्रिक वाला भी ले लिया है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने पेट्रोल वैरिएंट जैसे ही होंगे जिनको उम्मीद है की कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

इन ई-स्कूटरों की परफॉरमेंस और रेंज

Honda New Electric Scooter Dax e:
Honda New Electric Scooter Dax e:

Dax e: और Zoomer e: दो छोटे आकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनको शहर में दिन प्रतिदिन के कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है। दोनों ई-स्कूटरों में मिलती है Bosch की हब मोटर जो 80 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बिलकुल नए रजिस्टर्ड व्हीकल हैं और इनको कंपनी ने काम स्पीड वाली लाइन में रखा है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है।

अगर बात करें इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के फीचर्स के बारे में तो इनमे आपको मिल जाते हैं काफी सारे आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स। इनमे आती है LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, डिस्क ब्रेक जैसे ब्रेक और तुबेलेस टायर। इन स्कूटरों का डिज़ाइन बिलकुल अलग है जो आपको किसी भी अन्य ब्रांड में नहीं मिलेगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बने हैं जिनको आप केवह शहर में चला सकते हैं। कंपनी का टारगेट है की इन स्कूटरों को वो फैक्ट्री, इंडस्ट्री और अन्य दूसरी बड़ी इंडस्ट्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी देखिये: भारत के 5 सबसे बढ़िया और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए खास बातें