21 March को आ रही है नई Hyundai Verna जानिए चौंका देने वाली कीमत और फीचर्स

नई जनरेशन वाली Hyundai Verna आ रही है 21 March को जो देगी Honda City, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus को कांटे की टक्कर। हुंडई ने नई Verna की ऑफिसियल टीज़र फोटोज दिखा दी हैं जिसमे आपको आईडिया मिल सकता है की नई Verna कैसे होगी। इस 2023 Verna की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और आप अपने नज़दीकी शोरूम्स में जाके इसे मात्र ₹25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। हुंडई ने इस गाडी के इंजन और रंगों के बारे में भी बता दिए है। नई Verna पहला की तरह E, S, SX, SX (O) वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इस बार ये गाडी 9 रंगो में लांच होगी जिनमे 7 सिंगल टोन होंगे और 2 ड्यूल टोन होंगे। Verna के नए रंगो में शामिल होंगे ब्लैक, वाइट और ब्राउन पेंट स्कीम। ये नई गाडी एक नए प्लेटफार्म पर बानगी जो की अभी की वर्ण से बिलकुल अलग और बड़ा होगा। ये नया मॉडल अभी के मॉडल से ज्यादा फीचर्स वाला होगा और उस से ज्यादा लक्ज़री होगा।

New 2023 Verna इंजन, पावर और कीमत

हुंडई ने आज कन्फर्म किया की नई 2023 जनरेशन Verna 21 मार्च सुबह 11 बजे लांच होगी जिसकी बुकिंग्स खुल चुकी है और आप इसे ₹25,000 रुपए देकर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक क्र सकते है। उम्मीद है की 2023 वर्ण में 1.5-लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 115 PS की पावर निकलेगा और 144 NM ऑफ़ टार्क देगा। इस नए वैरिएंट में 6 स्पीड का गियरबॉक्स होगा जो की मैन्युअल में और स्वत आटोमेटिक में उपलब्ध होगा। इससे के साथ पहेली बार एक नया इंजन शामिल होने जा रहा है जो देगा 160 PS पावर और 253 NM का टार्क। ये नया इंजन है 1.5-लिटर्स टर्बो पेट्रोल जो की 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच में उपलब्ध होगा। ये Verna का सबसे ताकतवर इंजन होगा जो की पुराने 1.4 लीटर से बदला जाइएगा।

इस नए इंजन के साथ 2023 Verna अपने कॉम्पिटिटर Virtus और Skoda Slavia को आसानी से टक्कर दे पैगा। Volkswagen Virtus और Skoda Slavia 1.5-लीटर Evo पेट्रोल में उपलब्ध हैं। नई Hyundai Verna दिखने में काफी लक्ज़री है और ये नया मॉडल और भी आलिशान है जो एक स्पोर्टी लुक देता है। नई Verna कुछ कुछ अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली एलांट्रा और सोनाटा जैसे है। सबसे ख़ास इस नई Verna में आपको देखने को मिलेगी इसका नया टर्बो इंजन और बोहोत सारे नए फीचर्स। नए डिज़ाइन के साथ नई Verna भारतीय सड़कों पर धूम मचाने वाली है। इसके कीमत कुछ हद तक बढ़ सकती है और इसके नए इंजन वाला मॉडल सबसे कीमती होगा जिसकी कीमत लग भाग 16 लाख तक जाइएगा। जानिए: Bajaj ने निकाला ज्यादा रेंज के साथ नया स्कूटर जो देगा OLA को मात

Leave a Comment