Bajaj ने निकाला ज्यादा रेंज के साथ नया स्कूटर जो देगा OLA को मात

बजाज का सबसे प्रचलित स्कूटर अब आ गया है ज्यादा रेंज और बेहतर ताकत के साथ। चेतक पुराने समय से लोगो के नज़रो में एक बोहोत ही काबिल स्कूटर है। जो की एक समय पर भारत की सड़कों पर राज किआ करता था। लेकिन बदलते हुआ ज़माने को देख कर बजाज ने इसको बंद क्र दिए था और मोटरसाइकिल बनाना शुरू कर दिए था जो की समय के बदलते एक बोहोत ाचा फैसला था। लेकिन अब बजाज वापस आ गया है अपने उसी मशहूर नाम के साथ, लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में।

बजाज ने इलेक्ट्रिक चेतक पहेली बार 2020 में निकला था और सड़कों पर आते ही इसने धूम मचा दी थी। इस साल 2023 में बजाज ने अपने सबसे प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को दोबारा निकला जिसमे और भी ख़ास बदलाव किए गए। जिनमे से सबसे बड़ा बदलाव है की ये अब 20% ज्यादा रेंज देगा और इसकी पावर को भी बढ़ाया गया। इसके चलते ओला आई टेंशन में क्योंकि अब बजाज चेतक देगा ओला को सीधी टक्कर जिसमे चेतक का पलड़ा भारी है। चेतक के स्टाइल में भी बदलाव है और ताकत में भी, जिसमे सबसे अछि बात है की बजाज ने इसकी कीमतों को भी जयादा नहीं बढ़ाया।

2023 Bajaj Chetak बैटरी, मोटर, रेंज

अभी के समय पर जो चेतक मार्किट में मौजूद है उसकी रेंज 90 KM तक, है वो भी पूरा चार्ज होने पर। लेकिन जैसे जैसे बाजार में नए स्कूटर आ रहे है सभी कंपनी अपने मौजूदा स्कूटर्स में कुछ न कुछ बदलाव ला रही है। उसी तरह बजाज ने भी अपने सबसे प्रचलित स्कूटर चेतक की रेंज को बढ़ा दिए है जो की अब 110 से लेकर 118 KM तक की रेंज देगा। जिसके चलते इस स्कूटर ने ओला के स्कूटर को दे दी है चुनौती। ये नया चेतक इस बार इस्तेमाल करेगा 4080 वाट की BLDC मोटर। इसमें 50.4V, 60Ah लेथियम आयन बैटरी को पप्रयोग किआ गया है जो की स्कूटर को पूरा चार्ज करने में लगेगे केवल 5 घंटे।

अब मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Bajaj के इस नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक में बोहोत सारे गजब के फीचर्स का प्रयोग किआ गया है जिनके चलते ये स्कूटर दूसरे किसी स्कूटर को काफी बड़ी टक्कर देगा। अब बजाज चेतक में न केवल एलईडी लाइट मिलेगी बलकि इसमें डिजिटल मुलती फंक्शन स्क्रीन मिलेगी जो की ब्लूटूथ, जीपीएस, इंटरनेट के कनेक्ट हो सकती है। नए चेतक में । 3.8 KW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किआ गया है जो की 3KWH बैटरी से जुडी हुई है। नया चेतक अब 16 नम का टार्क प्रोडूस कर सकता है जो की काफी मजेदार होगा।

कीमत

नया ज्यादा रेंज वाला बजाज चेतक अब आ गया है जिसकी कीमत राखी गई है ₹1.52 लाख एक्स शोरूम। आप ये स्कूटर अपने नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते है या फिर आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते है बजाज की वेबसाइट से। ये स्कूटर एक बोहोत ही अछि चॉइस होगी अगर आप एक प्रीमियम स्कूटर लेना चाहते हो जो काफी अछि रेंज दे।

जानिए इसके बारेमे भी: 203 KM धांसू रेंज के साथ, भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही यह Electric Scooter

Leave a Comment