OLA खोलेगा 500 से ज्यादा Showroom, क्या आप भी खोल सकते हैं?

OLA मार्च 2023 में खोलेगा 500 शोरूम

OLA खोलने जा रहा है पुरे भारत में 500 से ज्यादा showroom। अभी के समय में OLA के पास 200 showroom हैं, जहाँ पर आप जा के टेस्ट ड्राइव ले सकते है और इनके स्कूटर्स को खरीद भी सकते हैं। ओला आपको दोनों ऑप्शन देता है , या तो आप शोरूम में जा कर स्कूटर खरीदें या फिर आप ऑनलाइन भी इससे खरीद सकते है और ओला आपको स्कूटर की होम डिलीवरी कर देगा। लेकिन भारत में लोग व्हीकल को शोरूम में जा कर उसे देख कर और टेस्ट ड्राइव ले कर खरीदना पसंद करते है न की ऑनलाइन आर्डर। क्यूंकि भारत में या फिर दुनिया में कही भी , लोग अपने व्हीकल , कार या स्कूटर को भावना से देखते हैं और यही कारन है की लोग शोरूम में जा कर खरीदना पसंद करता है।

बैंगलोर स्तिथ ओला कंपनी ने ये घोषणा की, की मार्च 2023 के एन्ड तक ओला अपने ५०० शोरूम खोल देगा। कंपनी के पास फ़िलहाल केवल 200 शोरूम है जो पूरी तरह से चल रहे है , वहां पर आप स्कूटर खरीद भी सकते है और टेस्ट भी। ओला का ये मकसद कंपनी के शोरूमो में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहा है। अभी कंपनी ने ऐसे कुछ पक्का नहीं किआ है की वो डीलरशिप देगी या नहीं और देगी तो कितनी रकम रखेगी।

ओला का शुरू में प्लान था की वे सिर्फ ऑनलाइन ही अपने स्कूटर्स बेचेंगे लेकिन अब ग्राहकों के पसंद को देखते हुआ कंपनी ने 300 और शोरूम खोलना का नक्की किया जो की आने वाले दो महीने में बन कर त्यार हो जैंगे। ये शोरूम सिर्फ मेट्रो सिटी तक ही नहीं रहेंगे बलकि ओला इन्हे टायर 3 और 4 के शहर और कस्बों तक भी लेके जाइएगा। ओला का कहना है कि वर्तमान में उसके ‘200+’ आउटलेट पहले से ही काम कर रहे हैं, लेकिन ओला की स्व-निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले केवल 45 दिनों के लिए, इसका प्रभावी अर्थ यह है कि ब्रांड को हर दिन मोटे तौर पर 6-7 शोरूम खोलने पड़ते हैं।

पिछले साल ओला ने जब 5000 स्कूटर बेचे थे उस समय कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने फिजिकल शोरूम खोलने शुरू किआ थे। अब जनवरी 2023 तक कंपनी ने लग भाग 18000 S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच दिए हैं और भारत में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई है। और इससे ये अन्ताज़ा लगाया जा सकता है की लोग शोरूम में आ कर खरीदना पसंद करते और और इस से कस्टमर्स को ज्यादा भरोसा मिलता है। जानिए: 21 March को आ रही है नई Hyundai Verna जानिए चौंका देने वाली कीमत और फीचर्स

Leave a Comment