अब Hyundai लांच करेगी अपनी छोटी इलेक्ट्रिक SUV, Tata को देगी कड़ी चुनौती

Hyundai Exter होगी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, करेगी Tata Punch EV से मुकाबला

अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक की और जा रही हैं व अपने लगभग सभी ICE मॉडलों को इलेक्ट्रिक वैरिएंट दे रही हैं। अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्यूंकि आज के इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको दमदार परफॉरमेंस, लम्बी रेंज व एडवांस टेक के फीचर मिल जाते हैं।

देश की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी हुंडई भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर कारी मेहनत कर रही है व अभी देह के इसकी दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं Kona EV और Ioniq 5। दोनों गाड़ियां काफी शानदार व एडवांस टेक के साथ आती हैं। अब कंपनी अपनी एक किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार को देश में लांच करने की तयारी में हैं जिसका नाम है Exter।

नई Exter EV का होगा Punch EV से मुकाबला

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Exter को कंपनी ने अभी कुछ समय पहला लांच किया था जिसका मुकाबला Tata Punch के साथ होता है। अब कुछ दिन पहला टाटा मोटर ने अपनी Punch को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर दिया जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक Punch से टक्कर लेने हुंडई अपनी Exter का इलेक्ट्रिक अवतार लांच करने जा रही है। इस Exter EV में आपको एडवांस फीचर के साथ लम्बी रेंज व हाई-परफॉरमेंस भी मिलेगी।

कुछ समय पहला हुंडई की Exter के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसका डिज़ाइन बिलकुल ICE Exter जैसा था। अभी Exter पेट्रोल व CNG फ्यूल में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹6 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इस इस लाइन में Exter का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी जुड़ने जा रहा है जिसको कंपनी बोहोत जल्द लांच कर देगी।

मिलेंगे आकर्षक फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter EV में कंपनी सभी एडवांस फीचर देगी जो कोरियाई ब्रांड अपनी ICE Exter में भी देती है। इस गाडी में आपको बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, आटोमेटिक AC व ट्रांसमिशन, LED लाइट, एलाय व्हील, डैश कैमरा, पार्किंग कैमरा, 6-एयरबैग, रियर AC वेंट, पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व और भी बोहोत से एडवांस फीचर जो आपको पेट्रोल की Exter में भी मिल जाते हैं।

अभी तक कंपनी ने अपनी नई Exter इलेक्ट्रिक की लांच डेट व कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। कंपनी अभी इस गाडी की रियल वर्ल्ड रोड टेस्टिंग कर रही है लेकिन उम्मीद है की इस गाडी को ब्रांड 2024 के आखिर तक मार्किट में लांच कर देगा जिसकी कीमत ₹10 लाख रुपए की करीब राखी जाएगी। Tata की पंच EV में आपको 421 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है जिस से हम Exter की रेंज का अनुमान लगा सटे हैं की Exter में भी 420 से 450 किलोमीटर मिल सकती है।

यह भी देखिए: ₹89,999 की कीमत पर 151km रेंज का स्कूटर देकर OLA ने उड़ा दिए दर्जनों कंपनी के होंश