Hero Splendor EV को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, मिली अद्‌भुत जानकारी

Hero Splendor इलेक्ट्रिक जल्द होगी लांच

हीरो भारत की सबसे बड़ी दो पहिया मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस व्हीकल मिलते हैं। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है हीरो स्प्लेंडर जिसको ब्रांड कई दशकों से भारी मात्रा में बेच रही है।

आज देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के मॉडल आ रहे हैं। हाल ही में हीरो की स्प्लेंडर बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार को टेस्टिंग के दौरान पुणे महाराष्ट्र में देखा गया।

पुणे में देखी गई नई स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक

Hero Splendor EV
Hero Splendor EV (Image:Rushlane)

हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिस से ये कन्फर्म हुआ की हीरो मोटोकॉर्प बोहोत जल्द अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी। इस बाइक पर लाल टेम्पररी नंबर प्लाट थिस व बाइक को पूरी तरह से कामोफ्लाज के साथ ढाका हुआ था। बाइक का डिज़ाइन लगभग ICE स्प्लेंडर जैसा ही मिला।

इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट

GoGoA1 एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिनके पास हीरो स्प्लेंडर की कन्वर्शन किट भी मिलती है। इस किट के साथ आप अपनी पुरानी पेट्रोल स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं व हर दिन के फ्यूल के खर्च से पीछा छुड़वा सकते हैं। कंपनी इसमें आपको रियर हब मोटर देगी जो 3.94 kW की पीक पावर निकालने में सक्षम है।

इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बाद अपनी स्प्लेंडर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा पावर निकालेगी व फ्यूल का खर्च न के बराबर हो जायेगा। GoGoA1 की ये किट ARAI-एप्रूव्ड है जिसकी कीमत है ₹29,000 रुपए। इतने पैसे लगाने के बाद आपको फिर दोबारा फ्यूल में खर्च नहीं करना होगा व आपकी बाइक किफायती कीमत पर चलेगी।

यह भी देखिए: ₹89,999 की कीमत पर 151km रेंज का स्कूटर देकर OLA ने उड़ा दिए दर्जनों कंपनी के होंश