नई Mahindra Thar इलेक्ट्रिक देगी सबको झटका, इस कीमत की नहीं थी उम्मीद

Mahindra जल्द लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक Thar

महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक ऑफ-रोड व लक्ज़री SUV गाड़ियां हैं। आज महिंद्रा के पास सभी सेगमेंट व बजट की SUV हैं जो बढ़िया परफॉरमेंस के साथ फीचर में भी शानदार हैं। महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Thar है जिसका अब नया 5-डोर वैरिएंट लांच होने जा रहा है व साथ में इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी। महिंद्रा इस गाडी को अपने बिलकुल नए व एडवांस INGLO P1 प्लेटफार्म पर बनाएगा जिसके बाद ये हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज देने में सक्षम होगी।

आकर्षक डिज़ाइन के साथ होगी लांच

Mahindra

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक Thar काफी शानदार होने वाली है व कंपनी ने इसके डिज़ाइन को लक्ज़री के साथ ऑफ-रोडेर भी रखा है। इस गाडी में कंपनी ने बिलकुल नई ग्रिल, तीन वर्टीकल LED लाइट, स्क्वायर व्हील क्लाद्डिंग, ड्यूल-टोन एलाय व्हील, 5-डोर फिगर, रियर डोर हैंडल सी-पिलर पर व आपकर शक ऑफ-रोअडिंग लाइट दी हैं जो इस गाडी के लुक को काफी शानदार बना देती हैं। ये ब्रांड की सबसे एग्रेसिव लुक वाली गाडी होगी जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

अभी तक महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक Thar की पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल नहीं दी है। ऐसे उम्मीद की जा रही है की नई इलेक्ट्रिक Thar.e में आपको 60kW का बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 400 से 550 किलोमीटर की लम्बी रेंज देगा। साथ ही इस गाडी में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिलेगा एक एक दोनों एक्सल पर।

ये एक फोर-व्हील ड्राइव सुव होने वाली है जो किसी भी प्रकार के रास्तों पर आराम से चल सकती है। इस गाडी को कंपनी अपने सबसे एडवांस INGLO P1 प्लेटफार्म पर डिज़ाइन करेगी जिसके बाद इस गाडी में और भी ज्यादा खूबियां आ जाती है। इसमें आपको बड़े टायर के साथ लम्बा व्हील बेस भी मिलता है जो आपके एडवेंचर ट्रिप को कम्फर्टेबले बना देगा।

मिलेंगे आकर्षक व प्रीमियम फीचर

Mahindra Thar EV
Mahindra Thar EV

नई महिंद्रा Thar.e गाडी में कंपनी ने एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर डाले हैं जो इस गाडी को एक शानदार लुक देंगे व इसको लक्ज़री बनाएंगे। ये एक प्रीमियम फुल साइज ऑफ-रोड सुव होगी जिसमे बढ़िया फीचर के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया होगी। इस इलेक्ट्रिक थार में आपको 12 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Harman म्यूजिक प्लेयर, सनरूफ, 6 एयर बैग, एलाय व्हील, कीलेस एंट्री, ड्यूल-जोन AC, आल फोर डिस्क ब्रेक, LED लाइटिंग व सभी प्रीमियम फीचर मिलेंगे।

महिंद्रा ने अभी तक अपनी इस नई इलेक्ट्रिक थार की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड SUV मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में आ जाएगी। इस गाडी की शुरुवाती कीमत होगी ₹18 लाख रुपए जो जाएगी ₹26 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक प्रीमियम व शानदार गाडी होगी जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

यह भी देखिए: भारत में लांच हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए पूरी डिटेल व किफायती कीमत