BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप एक प्रैक्टिकल, कम्फर्टेबले व् स्टाइलिश इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की रोज़ मारा के कम्यूटिंग की जरूरत को बड़े ही आराम से पूरा कर दे तो BGauss कंपनी का C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss कंपनी के तरफ से आने वाला एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की अभी हाल ही में लांच किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे बढ़िया फीचर्स व तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
बढ़िया परफॉरमेंस

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.5 kw की मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 105 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इसके अल्वा इस पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 kmph की टॉप स्पीड भी बड़े ही आराम से पा लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
इस बढ़िया बैटरी व पावरफुल मोटर के ब्लेंड से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज में दे पाती है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67 की रेटिंग के साथ आती है, जिसके कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डस्ट व वाटर प्रूफ बन जाती है।
स्टाइलिश डिज़ाइन

BGuass C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सरल व एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की हर प्रकार के राइडर को पसंद आये ऐसा बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट के साथ साथ LED DRL भी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा स्लीक लुक देती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने डुओ टोन रंग स्कीम में निकला है, जिसमे की आपको येलो, वाइट, रेड, ग्रे ब्लू , ग्रीन और ऑरेंज रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत
BGuss कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर्स, मॉडर्न स्टाइल व दमदार परफॉरमेंस बेहद ही कम कीमत पे देखने मिलते है। BGuass C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मत्र 99,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती।