मत्र ₹4,481 रुपए में घर ले जाएं, River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज कल की इस बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में, भारत के अंदर कई प्रकार के अलग अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर, अलग अलग बजट में लांच हो रहे है। भारतीय मार्किट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बढ़ती तादाद को देख, किस के लिए भी एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगया है। ऐसे में अगर आप भी एक रुग्गड़, स्पेसियस, अडाप्टेबले, व स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो ऐसे में आपके लिए रिवर कंपनी की ओर से आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, River indie एक बहुत ही बढ़िया विक्लप होगा।

दमदार परफॉरमेंस

River Indie
River Indie

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अपने सेगमेंट की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने एक बड़ी 4 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 9 bhp की पावर और 26 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी बैटरी और पावरफुल मोटर के बढ़िया कॉम्बिनेशन के कारण, 120 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

इसके अल्वा इस इलेक्टिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाता है। इसके अल्वा River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में औ तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी दिए गए है : इको, राइड और रश।

फीचर्स व डिज़ाइन

River Indie
River Indie

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको क्विर्की और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की काफी हद तक यामाहा Neo से प्रेरित लगता है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट के साथ LED DRL भी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ज्यादा आकर्षित बनती है। इसके अल्वा इसमें आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम भी देखने को मिलती है, जहा आपको ये तीन कलर विकल्प देखने को मिल जाते है : मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो। इसके अल्वा इसमें पको कंपनी से लगये हुए क्रैश गार्ड फ्रंट में और साइड पन्नेल में देखने को मिल जाते है।

इसके अल्वा इस गाडी में आपको 43 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिलती है जिसमे की बड़े ही आराम से 2 हेलमेट आजाते है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 12 लीटर का फ्रोंट ग्लोव बॉक्स भी देखने को मिलता है, जहा आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। यह ग्लोव बॉक्स में आपको लॉक की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको एलाय व्हील और डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है ।

किफायती कीमत

River Indie अभी एक हाल में शुरू हुआ एक भारतीय स्टार्टअप है, इस कंपनी का ध्यान अभी मुनाफा कमाने से ज्यादा ध्यान, ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में और जोड़ने में लगाया है। जिसके चलते अभी यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करी है, ताकि भारत के हर घर में इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचे। रिवर कंपनी ने अपनी इस नई River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र 1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र ₹16000 रुपए की डाउन पैमेंट करके, इसे खरीद सकते है बस फिर आपको आने वाले 3 साल तक ₹4,481 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।