Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। आज आप किसी भी बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं, आपके लिए सभी प्रकार के स्कूटर मौजूद हैं। Okinawa देश का एक जाना माना इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके स्कूटर लोग काफी पसंद कर के खरीदते हैं। इस कंपनी का एक स्कूटर है R30, जो की धीमी स्पीड वाला स्कूटर है। आप इस स्कूटर को बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के चला सकते हैं। ये एक बढ़िया डिज़ाइन का परफॉरमेंस व स्कूटर है जो केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है।
देता है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया मोटर व बैटरी जो इसे दमदार परफॉरमेंस देती है। इसमें आपको मिलेगी 250W की BLDC हब मोटर व 1.34KWH लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर आपको देगा 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 60 किलोमीटर की रेंज। ये टॉप स्पीड व रेंज आपके शहर के कामों के लिए बढ़िया साबित हो सकती है। कंपनी इसकी मोटर पर तीन साल व 30000 किलोमीटर की वारंटी देती है। साथ ही आपको एक फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जो इसे केवल 4 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये आपके 16 साल के बच्चे के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
मिलते हैं बढ़िया फीचर
Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिलते हैं जो इसे एक बढ़िया लुक व प्रीमियम डिज़ाइन देते हैं। इसमें आपको मिलती है डिजिटल मीटर, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, रिमूवेबल बैटरी, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स व दो रियर स्प्रिंग जो आपको एक कम्फर्टेबले राइड देंगे। ये स्कूटर 150 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है जो की काफी है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए या फिर अपने बच्चे के लिए धीमा स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसका नाम है स्टैंडर्ड। इस मॉडल की शुरुवाती कीमत है ₹66,440 रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हो केवल ₹3,322 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1520 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनो तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा मात्र ₹1700 की EMI पर