₹60,000 के बजट में मिलेंगे ये 3 बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व किफायती बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिल जाती है। आज हम बात करने जा रहे हैं किफायती कीमत वाले इ-स्कूटरों की जो देश में अभी सबसे ज्यादा बिकते हैं। इन स्कूटरों में आपको धीमी स्पीड मिलती है जिसके कारण इन्हे चलने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में पूरी बात।

1. Okinawa R30

Okinawa R30
Okinawa R30

Okinawa R30 स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया मोटर व बैटरी जो इसे दमदार परफॉरमेंस देती है। इसमें आपको मिलेगी 250W की मोटर व 1.34KWH लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर आपको देगा 25km/h की टॉप स्पीड व 60km की रेंज। ये टॉप स्पीड व रेंज आपके शहर के कामों के लिए बढ़िया साबित हो सकती है।

2. Evolet Pony

Evolet Pony
Evolet Pony

Evolet Pony एक प्रीमियम व बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिल जाती है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 250W की पावरफुल मोटर जो देती है बढ़िया पावर। साथ ही इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया 48V/24 Ah की लिथियम-आयन बैटरी जो मिलती है रिमूवेबल ऑप्शन के साथ।

ये Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालती है 25km/h की टॉप स्पीड व साथ में निकालती है 90 से 100km की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस इ-स्कूटर में धीमी स्पीड होने के कारण इस स्कूटर को आप बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के साथ चला सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो इसको 3 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

3. Benling Falcon

Benling Falcon
Benling Falcon

Benling Falcon में आपको मिलता है दो बैटरी का पैक ऑप्शन। एक है LFP 60V / 24 Ah5 बैटरी और दूसरी है 60 V / 30 Ah1 लिथियम आयन बैटरी। साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 3-4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है और अगर बात करें इसके नार्मल चार्जर की तो वो 5-7 घंटों का समय लेगा।

इस Benling Falcon स्कूटर में आपको 75 से 80km की बढ़िया रेंज मिल जाती है एक बार पूरा चार्ज करने पर। इस स्कूटर में आपको मिलती है 250 W और 60 V की ब्रुशलेस मोटर जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर 25km/h की रफ़्तार से भाग सकता है। ये एक काफी बढ़िया स्कूटर है अगर आपको एक शहर में अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए चाइये तो।

यह भी देखिए: 421km रेंज के साथ नई Punch EV मिलेगी आसान EMI प्लान पर