Rivot NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर है OLA से सस्ता व देगा 280km रेंज

Rivot NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा भारत में लांच

भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं व ब्रांड हर दिन इनमे फीचर व पावर को बढ़ाया जा रहा है। देश में अभी ओला, बजाज, TVS और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा एडवांस व पावरफुल हैं जिनमे फीचर भी काफी एडवांस मिल जाते हैं। अब इन ब्रांड को टक्कर देने आ रहे है Rivot के इलेक्ट्रिक स्कूटर जो पूरी तरह से डिज़ाइन व डेवलप भारत में हुआ है। इस स्कूटर में आपको एडवांस फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस मिलेगी।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Rivot Electric Scooter
Rivot Electric Scooter

NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी पावरफुल BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर जो 4000W की पीक पावर व 150NM का टार्क निकालने में सक्षम है। साथ ही इसमें एक लिथियम-आयन बैटरी भी देखने को मिलेगी जिसको स्कूटर का फास्ट चार्जर केवल 4 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो लांच के के बाद सबकी पसंद बनने वाला है।

Rivot NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत जल्द देश में लांच होने जा रहा है जिसमे आपको अलग अलग बैटरी व परफॉरमेंस के वैरिएंट मिलेंगे। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है जो 35% एफिशिएंसी निकालता है। Rivot NX-100 स्कूटर में आपको एक पावरफुल मोटर व बैटरी मिलेगी जो 180 किलोमीटर से लेकर 250 किलोमीटर तक की रेंज निकालेगा व साथ में इसमें आपको 80 से लेकर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।

पावर4000W
टार्क150NM
चार्जिंग टाइम4-5hr
टॉप स्पीड90km/h
रेंज180-250km
कीमत₹1-1.2 लाख

मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर

Rivot Electric Scooter
Rivot Electric Scooter

Rivot NX-100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब तक के सबसे ज्यादा फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पहली बार मिलेंगे रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम, डैश कैमरा, LED प्रोजेक्टर लाइट, बैटरी इंडिकेटर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, डे टाइम रनिंग लाइट। इस इ-स्कूटर में आपको कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, डैश सीएएम व और भी बोहोत से सेफ्टी फीचर।

यह भी देखिए: 421km रेंज के साथ लांच हुई Tata Punch EV, जानिए सभी वैरिएंट की कीमत