450Km रेंज के साथ Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV देगी Nexon EV को टक्कर

Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक SUV होगी बोहोत जल्द लांच

अभी के समय में दुनिया की सभी ऑटोमोटिव कंपनी इलेक्ट्रिक की और जा रही हैं व अब लोग इन्हे खरीदना काफी पसंद करते हैं जिसका कारण है इनकी हाई-परफॉरमेंस, लम्बी रेंज व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। देश में अभी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां टाटा मोटर और MG मोटर बेच रहे हैं जिनके बाद अब महिंद्रा भी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्किट में लाने वाला है। महिंद्रा के पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक गाडी है जिसका नाम है XUV400 EV। ब्रांड ने अपनी पांच से ज्यादा अपकमिंग गाड़ियों को दिखाया जिन्हे काफी पसंद किया गया।

कीमत व लॉन्चिंग

Mahindra BE.05
Mahindra BE.05

महिंद्रा की BE.05 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जिसको बोहोत बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस गाडी में ब्रांड ने काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ इसके डिज़ाइन को भी शानदार रखा जिसके बाद इसको काफी पसंद किया गया। इस गाडी को ब्रांड 2025 की शुरुवात में लांच कर देगी जिसकी कीमत ₹12.00 लाख से लेकर ₹16.00 लाख रुपए होने वाली है।

डायमेंशन व फीचर

Mahindra BE.05
Mahindra BE.05

नई महिंद्रा BE.05 कंपनी की नई यूनिट बोर्न इलेक्ट्रिक (BE) के अंदर बनेगी। महिंद्रा ने अभी इस गाडी के बारे में अभी कुछ खास जानकारी नहीं दी है लेकिन ये कन्फर्म किया की ये गाडी ब्रांड के नए INGLO प्लेटफार्म पर बानी होगी। इस प्लेटफार्म के साथ ये इलेक्ट्रिक SUV 450 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी।

इस गाडी की लम्बाई 4,370mm, चौड़ाई 1,900mm, ऊंचाई 1,653mm और इसमें आपको मिलेगा 2,775mm का व्हीलबेस। ये एक काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ मार्किट में लांच होगी। इस इलेक्ट्रिक सुव में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी ज्यादा मिलता है जिसके साथ आप इसको किसी भी परिस्तिथि में चला सकते हैं।

Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक SUV में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस गाडी में आपको मिलेगी एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल डिजिटल इंफोटेनमेंट व क्लस्टर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एलाय व्हील, आल डिस्क ब्रेक, ADAS की सेफ्टी व और भी बोहोत से एडवांस फीचर जो इसको काफी एडवांस बनाते हैं।

यह भी देखिए: Jeep Compass अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, मिलेगी 700Km की रेंज