Jeep Compass अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, मिलेगी 700Km की रेंज

Jeep Compass EV होगी जल्द भारत में लांच

अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी गाड़ियों के इलेक्ट्रिक अवतार लांच कर रही है। भारत में ये सबसे पहले टाटा मोटर ने किया व अब दूसरी सभी ब्रांड भी जल्दी जल्दी अपने मॉडल इलेक्ट्रिक में लांच कर रहे हैं। Jeep पिछले सालों से भारत में अपनी SUV लांच कर रही है व लोग इनकी गाड़ियों को काफी पसंद भी करते हैं जिसका कारण है इनकी स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी, एडवांस फीचर और पावरफुल इंजन। अब जीप भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Compass को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने की पूरी तयारी में है।

नई इलेक्ट्रिक Compass का कोड नाम है J4U जिसपर कंपनी काफी समय से काम कर रही है। ये गाडी Jeep की पैरेंट कंपनी Stellantis के STLA M प्लेटफार्म पर बानी होगी जो की सबसे प्रीमियम व सफल माना गया है। Jeep अपनी कंपास का नया मॉडल अब इलेक्ट्रिक में लांच करेगा जिसकी लॉन्चिंग की उम्मीद 2026 की शुरुवात में की जा रही है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Jeep Compass
Jeep Compass

नई Jeep Compass EV Stellantis के STLA M प्लेटफार्म पर बानी होगी जो गाडी के फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ फोर-व्हील ड्राइव के लिए भी सक्षम है। ये प्लेटफार्म 98kWh तक की बैटरी को अपना सकता है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकाल सकती है 500 किलोमीटर की रेंज व इसका परफॉरमेंस पैक WLTP निकालता है 700 किलोमीटर की शानदार रेंज।

STLA मध्यम प्लेटफार्म में आपको मिलती है 400-V इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर जो केवल 14kWh बिजली खाता है 100 किलोमीटर तक। इसकी बैटरी को आप मात्र 27 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। ये एक बोहोत ही एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लांच होगी जो बड़ी बड़ी ब्रांड को झटका देने वाली है। इस Jeep Compass EV में 218 हार्सपावर से 388 हार्सपावर तक की पावर मिलने की उम्मीद है।

Jeep अपनी आने वाली Compass EV को काफी एडवांस व प्रीमियम बनाने वाला है जो एक कमाल का रोड प्रजेंस व हाई-परफॉरमेंस देगी। इस गाडी में आपको मिलेंगे एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम बना देंगे। Jeep Compass आज भी भारत में सबसे स्ट्रांग गाड़ियों में से एक मानी जाती है व इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी इसी चीज़ को फॉलो करेगा।

यह भी देखिए: Tata Curvv होगी बोहोत जल्द लांच, जानिए पूरी डिटेल व आकर्षक कीमत