₹115 रुपए प्रति महीने खर्च पर चलेगी PURE EV की इलेक्ट्रिक बाइक, सबसे सस्ती कीमत

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी किफायती कीमत पर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं जो किफायती कीमत में बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देता है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV EcoDryft। ये एक आधुनिक बाइक है जिसमे आपको एडवांस टेक के फीचर व 130 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस बाइक की राइडिंग कॉस्ट और कीमत के बारे में।

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो किफायती कीमत में आती है। सबसे खास बात है की ये बाइक बिलकुल कम खर्च पर चलती है। अगर आप इस इ-बाइक को रोजाना 20 किलोमीटर चलाते हैं और आपका एवरेज बिजली का खर्च है ₹8 रुपए प्रति यूनिट तो ये बाइक केवल ₹115 रुपए प्रतिमहिने खर्च पर चलेगी। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार की इ-बाइक के लिए।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व 130Km रेंज

PURE EV EcoDryft
PURE EV EcoDryft

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक पावरफुल 2000W की BLDC मोटर जो निकालती है 3kW की पीक पावर। इस पावर के साथ ये इ-बाइक जाती है 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व साथ में देती है बढ़िया अक्सेलरेशन। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 130 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस रेंज के साथ आप इस बाइक को अपने दिन प्रतिदिन के कामों के साथ लम्बे सफर पर भी लेजा सकते हैं। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जिसके साथ ये 4 घंटों में पूरा चार्ज हो जाती है।

मिलते हैं एडवांस फीचर

इस नई PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस फीचर जो इस बाइक को प्रीमियम बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डे टाइम रनिंग लाइट, डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, डिजिटल स्क्रीन व और भी बोहोत से एडवांस फीचर। ये एक एडवांस बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगी।

जानिए इस बाइक की कीमत व EMI प्लान

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक आपको मिलेगी केवल ₹1,27,000 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत पर। आप इस बाइक को केवल ₹33,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹3358 रुपए की किस्त भरनी होगी हर महीने अगले 3 साल तक। अगर आपको एक किफायती कीमत में बढ़िया बाइक चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

यह भी देखिए: Hero की सबसे फास्ट बाइक मिलेगी अब किफायती कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान