Kia भारत में जल्द लांच करने जा रहा है ये लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी

आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना ज्यादा पसंद करते हैं ICE के मुकाबले जिसका कारण है इनका किफायती होने, बढ़िया परफॉरमेंस देना व सभी आधुनिक फीचर के साथ होना। इलेक्ट्रिक व्हीकल से परियावरण का भी फायदा होता है और प्रदुषण कम होता है। अब सभी ऑटोमोबाइल कम्पनिया अपने नए नए इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल ला रही है जो काफी तगड़ी परफॉरमेंस निकालते हैं। Kia एक कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी है जो की काफी जानी मानी है। इन्होने कुछ महीने पहले अपनी एक इलेक्ट्रिक गाडी को लांच किया था जिसको अच्छा रिस्पांस मिला। अब कंपनी एक और इलेक्ट्रिक गाडी भारतीय बाजार में उतारने वाली है जिसका नाम है EV9। ये एक इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको कमाल की परफॉरमेंस मिलेगी।

आती है दमदार मोटर व बैटरी

KIA EV9 Electric SUV
KIA EV9 Electric SUV

Kia EV9 तीन तरह के मॉडल में आती है जिनमे अलग अलग रेंज व परफॉरमेंस मिलती है। इसका बेस मॉडल है EV9 RWD जिसमे 76.1 kWh का बैटरी पैक मिलता है, फिर आता है EV9 RWD लॉन्ग रेंज जिसमे बेस मॉडल के मुकाबले ज्यादा रेंज मिलती है और 99.8 kWh बैटरी पैक आता है। आखिर में आता है इसका टॉप मॉडल जिसका नाम है EV9 AWD जिसमे आपको बड़ी बैटरी के साथ दो मोटर भी देखने को मिलेंगी।

मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर व ADAS लेवल 3

इस गाडी में सभी आधुनिक फीचर के साथ लेवल 3 ADAS भी मिलता है जो इसे एक शानदार लक्ज़री SUV बनाता है। इसमें आपको एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है व साथ में एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं। EV9 में आपको आटोमेटिक पैनोरमिक सनरूफ मिलती है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देती है। ये एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक गाडी है जिसका भारत में लांच के बाद BMW iX के साथ मुकाबला होगा।

इतनी होगी इसकी कीमत

अगर बात करें Kia EV9 की कीमत के बारे में तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है एक करोड़ रुपए। ये एक काफी ठीक कीमत है एक 600 किलोमीटर रेंज व 480 हार्सपावर की सात सीट वाली लक्ज़री SUV के लिए। इसे इस साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था व उम्मीद है की ये अगले साल की शुरुवात में भारत में लांच हो जायगी। ये भी पढ़े: MG Comet EV का बेस मॉडल मिलेगा मात्र ₹9000 की EMI पर