भारत में अभी के समय में काफी साड़ी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच हुई हैं जिनमे से एक MG Comet EV भी है। ये गाडी एक छोटे आकार में बड़ी चीज़ें देती है जैसे की बढ़िया रेंज, परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर। कॉमेट EV केवल दो दरवाज़ों के साथ आती है जिसमे चार लोगों के बैठने की जंघा है। यह यह तीन वैरिएंट में आती है पेस, प्ले व प्लुष। तीनो वैरिएंट में बैटरी व मोटर एक जैसे ही है केवल फीचर में थोड़ा अंतर् है। इस गाडी के साथ आपको नॉमिनल व फ़ास्ट दोनों प्रकार के चार्जर मिलते हैं। आइये देखते हैं क्या है इसमें ख़ास व कितनी होगी इसकी कीमत।
मिलेगी पावरफुल मोटर व बैटरी

MG Comet EV में आपको मिलती है 17.3 kWh की बढ़िया बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 230 किलोमीटर की रेंज। साथ ही इसमें 3.3kW यूनिट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो गाडी को सात घंटों में 100 प्रतिशत व 10 से 80% केवल पांच घंटों में कर देता है। यह गाडी परफॉरमेंस में भी काफी बढ़िया है और 41 bhp की पावर के साथ ये 110 NM का टार्क निकालती है। यह एक काफी अच्छी परफॉरमेंस है इस प्रकार की गाडी के लिए।
आते है आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर
Comet EV में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर भी देखने को मिलता है जो इसे एक काफी प्रीमियम लुक देते हैं। MG कॉमेट EV में आते हैं 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले व साथ में डिजिटल क्लस्टर जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं। गाडी में आपको मिलते हैं एलाय व्हील, ABS ब्रेक, पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, वायरलेस चार्जर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री व पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर।
कीमत व EMI प्लान
अब बात करते हैं इसकी कीमत की, तो कॉमेट EV शुरू होती है ₹8.62 लाख से और जाती है ₹10.72 लाख रुपए ऑन-रोड गुरुग्राम में। यह एक काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देना वाली है। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1.5 लाख से लेकर ₹2.5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹9000 रुपए की शुरुवाती EMI देनी होगी। अगर आप इसका बड़ा मॉडल लेता हैं या फिर कम डाउन पेमेंट भरते हैं तो आपको EMI थोड़ी बढ़ जायगी और आपको ₹11,500 रुपए के पास देना होंगे।
देखिए: Toyota Fortuner EV जल्द होगी लांच, मिलेगी दमदार मोटर व बैटरी