भारत में आज के समय में एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे आपके न केवल बढ़िया रेंज मिलती है बल्कि काफी आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं। देश की कुछ जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में से एक Okinawa भी है जिसके ई-स्कूटर लोग काफी पसंद होकर खरीदते हैं। आज हम इनके एक कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम है R30। आइये जानते हैं इस स्कूटर की विशेस्ताएं और जानते हैं क्या होगी इसकी कीमत।
आती है बढ़िया मोटर व बैटरी

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 1.25 KWH की बढ़िया बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 60 किलोमीटर की रेंज। साथ ही इसमें आ जाती है एक 250w की BLDC मोटर जो स्कूटर को देती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह रेंज व स्पीड आपके लोकल के कामों के लिए काफी बढ़िया है। कंपनी आपको इसके साथ एक अच्छा फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो बैटरी को केवल चार से पांच घंटों में पूरा चार्ज कर देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के लिए आपको किसी भी प्रकार की रिजिस्ट्रशन व लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Okinawa ने इसमें काफी बढ़िया फीचर दिए हैं। इसमें आपको मिलते हैं 10-इंच के एलाय व्हील जिनमे तुबेलेस टायर आते हैं। साथ ही इसमें आपको डिजिटल मीटर के साथ पावर स्टार्ट व USB चार्जर भी मिलता है। यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको अच्छी रेंज के साथ कम्फर्ट भी देता है।
कीमत व EMI प्लान
Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹61,998 रुपए एक्स-शोरूम जिसके बाद आपको इसका बिमा करवाना होगा जो की ₹3,471 रुपए में होगा। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1800 रुपए की EMI देनी होगी। ये एक किफायती व बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे आप सिर्फ छोटे व नज़दीक के कामों के लिए खरीद सकते हैं। ये भी पढ़े: 90 kmph की स्पीड व 125 km की रेंज, खरीदें Ola की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर