Hyundai Venue Electric
भारत में आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी ऑटोमोबाइल कम्पनिया एक से बढ़ कर एक नए फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ अपनी गाड़ियां ला रहे हैं। Hyundai देश की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कम्पनी है जिसकी कार का लोग काफी पसंद करते हैं। अब Hyundai अपनी Venue को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करने जा रहा है जिसमे आपको बेहद बढ़िया फीचर्स के साथ 300 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने वाली है। आइये देखते हैं क्या होने जा रहा है इस गाडी में ख़ास और कितनी होगी इसकी कीमत।
Hyundai Venue अभी पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है जिसको कम्पनी अब इलेक्ट्रिक में भी लॉन्च करने जा रही है। Venue कोरियाई कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जिसको लोग काफी पसंद करते है इसके लुक, फीचर और ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण। Hyundai इसमें काफी पावरफुल मोटर और बैटरी का इस्तेमाल करने जा रहा है जिसकी मदत से ये गाडी 120 भप की पावर और 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देना में सक्षम होगी। इस नई इलेक्ट्रिक Venue का मुकाबला Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 EV से होगा।

पावर | 120 bhp* |
बैटरी | 32.5 kWh* |
टॉप स्पीड | 140 km/h* |
रेंज | 300 KM |
सेफ्टी | 6 एयर बैग |
कीमत | ₹12-16 लाख |
अगर बात करे इस गाडी के फीचर्स की तो Hyundai नई इलेक्ट्रिक Venue में एक से बढ़ कर एक नए व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देना जा रही है। इसमें आपको मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, ABS ब्रेक, 6 airbag, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, एयर पूरिफिएर, क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, पार्किंग फ्रंट व रियर सेंसर, रिवर्स कैमरा व पावर स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर।
Hyundai का दावा है की ये इस नई इलेक्ट्रिक Venue को 2024 की शुरुवात में लॉन्च कर देंगे जिसकी बुकिंग इस साल के आखिर से शुरू हो जाएगी। नई इलेक्ट्रिक Hyundai Venue की शुरुवाती कीमत होगी 12 लाख रुपए जो जाएगी 17 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। अगर आप एक बढ़िया किफायती इलेक्ट्रिक गाडी चाहते हैं Hyundai की तो आपको इस इलेक्ट्रिक वेन्यू के लिए रुकना चाइये क्यूंकि ये काफी बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।
टॉप स्टोरी:Tata Altroz EV में मिलेंगे ये खास फीचर्स और काफी बढ़िया कीमत