Tata Altroz EV में मिलेंगे ये खास फीचर्स और काफी बढ़िया कीमत

Tata Upcoming Electric Car Altroz EV

Tata Motors भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सब लोग पसंद करते है। अभी के समय में Tata की Nexon EV, Tiago EV और Tigor EV मौजूद है जिन्हे अब Altroz EV भी ज्वाइन करने वाली है। कंपनी का दावा है की Altroz EV में अब तक का सबसे फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो गाडी को जीरो से 80% चार्ज केवल एक घंटे में कर देगा। Tata Altroz EV के बाद ओर 3 ई-इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने वाला है जिनका लोगों को काफी इंतज़ार है। आइये देखते हैं क्या होगा आने वाली Altroz EV में खास ओर क्या हो सकती है इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

Tata Altroz EV
Tata Altroz EV

अभी के समय में Altroz पेट्रोल ओर CNG में मौजूद है ओर इस गाडी को भारत में काफी बढ़िया रिस्पांस मिला है ओर लोगो ने इसे काफी पसंद किया। अब कंपनी इस गाडी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाने की तयारी में है जिसमे आपको 30.2 kWh की बैटरी मिलेगी। ये बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है। केवल इतना ही नहीं इस गाडी में आपको बेहद फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जो Altroz EV को केवल एक घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज करने में सक्षम होगा। इन्ही के साथ आपको इसमें एक बढ़िया पावरफुल मोटर मिलेगी जो 127 हार्सपावर निकल सकेगी ओर गाडी को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी।

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Altroz EV में भी Tata की हर गाडी की तरह एक से बढ़ कर एक फीचर मिलेंगे जैसे की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ABS, आटोमेटिक गियर, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले और सभी LED लाइट। यह गाडी एक कमाल का ऑप्शन होने वाली है जो काफी सारे कार मैन्युफैक्चरर को झटका देगी एक बार लॉन्च होने पर।

बैटरी 30.2 kWh
पावर127 HP
ट्रांसमिशनआटोमेटिक
फ्यूलइलेक्ट्रिक
रेंज250-306 KM
चार्जिंग टाइम8 Hrs
कीमत₹12-16 लाख

टॉप स्टोरी: अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैं ये दो कमाल की नई गाड़ियां, जानिए खास बातें