Lexus ने लॉन्च की सबसे छोटी व सबसे सस्ती SUV, जानिए खास बातें

Lexus LBX Hybrid Compact SUV

Lexus ने अपनी नई कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUV को आज लॉन्च कर दिए है जिसमे आपको काफी अचे फीचर्स, बढ़िया डिज़ाइन और 134 bhp की पावर मिलने वाली है। Lexus एक काफी प्रीमियम लक्ज़री कार ब्रांड है जिनकी गाड़ियां लोगो काफी पसंद करते हैं। भारत में Lexus काफी लम्बे समय से है और ये देश के काफी प्रीमियम ग्राहकों की पहली पसंद है। जापानी कंपनी ने आज इस गाडी को पूरी दुनिया के लिए लॉन्च कर दिया है जो की 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च हो जाएगी। आइये देखते हैं इस नई गाडी की खास बातें और इसकी कीमत।

Lexus LBX Hybrid
Lexus LBX Hybrid
इंजन1.5-लीटर 3-सलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड
पावर134 bhp
टार्क185 NM
0-100 Km/h9.2 सेकंड
ड्राइवट्रेनफ्रंट व्हील ड्राइव

Lexus LBX एक बिलकुल नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट SUV है जिसे कंपनी ने स्पेशल यूरोप के लिए बनाया है लेकिन एक गाडी कुछ समय में सभी देशों में लॉन्च हो जाएगी। इस गाड़ी में आपको मिलता है 1.5-लीटर 3-सलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड जो निकालता है 134 bhp की पावर और 185 NM का टार्क जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस है। ये गाडी केवल 9.2 सेकंड में जीरो से 100 की स्पीड पकड़ लेती है और 185 किलोमीटर प्रति घंटा इसकी टॉप स्पीड है। इस गाड़ी में आपको मिलती है bipolar nickel-metal-hydride बैटरी जो पहले Lexus RX में देखी गई थी। Lexus LBX ड्यूल बैटरी और आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में भी लॉन्च होगी लेकिन अभी तक उसके टेक्निकल चीज़ों की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Lexus LBX Interior
Lexus LBX Interior

Lexus LXB का इंटीरियर ड्राइवर के लिया स्पेशल डिज़ाइन किया गया है जिसमे उसके कम्फर्ट, फीचर एप्रोच, हैंडलिंग और अक्सेलरेशन को काफी बढ़िया रखा गया है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम सेंट्रल कंसोल में लगाया गया है जहाँ से ड्राइवर और पैसेंजर दोनों आराम से एक्सेस कर सकते है। रही बात इसके फीचर्स की तो Lexus LXB में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर देखने को मिलेगा जो किसी भी एक लक्ज़री गाडी में होना चाइये। इसमें आपको मिलती है 9.8 इंच की डिजिटल टच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक 12.3 इंच की इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये नई गाडी Lexus LBX लॉन्च के बाद सीधा टक्कर लेगी Volvo XC40 और Audi Q3 से जो की कॉम्पैक्ट लक्ज़री SUV हैं। कंपनी ने इसकी कीमत का अनुमान दिया है लगभग 45 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह की लक्ज़री गाडी के लिए। कंपनी का कहना है की ये 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च हो जाएगी और इन्हे उम्मीद है की ये 30 हज़ार से अधिक मॉडल बेच दंगे पहले साल में। LBX एक काफी बढ़िया डिज़ाइन और परफॉरमेंस वाली गाडी है जिसमे काफी अचे फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। बड़ी खबर: अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैं ये दो कमाल की नई गाड़ियां, जानिए खास बातें