Tata जल्द लांच करेगा 2 सबसे पावरफुल CNG गाड़ियां – तगड़ी स्पीड और माइलेज के साथ

Tata की 2 नई CNG गाड़ियां

टाटा मोटर आज भारत में सबसे पावरफुल व स्ट्रांग गाड़ियां बनाने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, डीजल व अब सबसे पावरफुल CNG गाडी होंगी। CNG गाड़ियों की सबसे बड़ी समस्या है गाडी का बूट स्पेस, कम परफॉरमेंस और बेकार डिज़ाइन।

लेकिन अब टाटा मोटर अपनी गाड़ियों में हाई-परफॉरमेंस और ट्विन-सिलिंडर टेक्नोलॉजी ले आया है जिसके बाद अब आपको मिलेगी एक पावरफुल CNG कार जिसमे आपको बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा और डिज़ाइन भी शानदार होगा। टाटा अब आने वाली कुछ दिनों में अपनी दो नई CNG गाडी लांच करने जा रहा है जिनमे आपको नई टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल परफॉरमेंस मिलेगी। आइये जानते हैं दोनों गाड़ियों की पूरी डिटेल व देखते हैं कब तक होंगी ये लांच।

1. Tata Nexon

Tata Nexon iCNG
Tata Nexon iCNG

हल ही में हुए भारत मोबिलिटी शो में टाटा मोटर ने अपनी नई Nexon iCNG को लांच किया जिसमे आपको मिलते हैं ट्विन-CNG सिलिंडर। इन ट्विन-सिलिंडर के साथ उस गाडी का बूट स्पेस काफी बड़ा रहा। ये भारत की सबसे पहली टर्बो CNG गाडी होगी। नई Nexon CNG 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है व इसकी माइलेज रहेगी 30 किलोमीटर प्रति किलो CNG।

ये एक हाई-परफॉरमेंस CNG गाडी होने वाली है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है। अगर बात करें इसके फीचर की तो नई iCNG Nexon में आपको सभी फीचर मिलेंगे जैसे की सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, बड़ा बूट स्पेस, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील व और भी बोहोत कुछ।

2. Tata Curvv

Tata Curvv CNG
Tata Curvv CNG

Tata Curvv ब्रांड की बिलकुल नई गाडी है जो बोहोत जल्द पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक व CNG सभी इंजन व मोटर ऑप्शन में लांच होने वाली है। इस नई टाटा Curvv का मुकाबला होगा Creta और Seltos के साथ जो अभी मार्किट की सबसे ज्यादा डिमांडिंग गाड़ियां है।

नई Curvv में आपको CNG मॉडल भी मिलेगा जो की टर्बो पेट्रोल इंजन में लगा होगा। इस गाडी में भी आपको ट्विन-सिलिंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी जो इसको काफी प्रीमियम बनती है। Curvv की टॉप स्पीड भी 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी व इसकी माइलेज भी 28 से 30 किलोमीटर प्रति किलो CNG होगी।

यह भी देखिए: Hyundai भारत में लांच करेगा सेगमेंट की 2 सबसे पावरफुल SUV – जानिए कीमत व लांच डेट