हीरो ने लांच किए अपने नए स्कूटर: Xoom 125R, Xoom 160 व नया Vida V1 Pro

Hero ने EICMA में लांच किए अपने नए स्कूटर

EICMA 2023 में हीरो ने अपने Xoom ब्रांड के नए स्कूटर को लांच किया जिसमे एक 250cc मोटरसाइकिल व इनकी Vida सब्सिडिर्य की बाइक को भी दिखाया जो की एक डर्ट बाइक है और इसका वजन मात्र 82 किलो है। हीरो अब अपना इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो काफी बड़ा करने जा रही है व आने वाले समय में एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करेगी। आइये जानते हैं इनके नए व्हीकल के बारे में व जानते हैं क्या होगी इनकी परफॉरमेंस व कीमत।

Xoom 160

Xoom 160
Xoom 160

Xoom 160 में मिलता है एक लिक्विड कूल्ड 156cc सिंगल-सिलिंडर इंजन जो निकालता है 14 हार्सपावर 8000 RPM पर व 13.7NM 6500 RPM पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। इसमें आपको हीरो का i3s स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी व साइलेंट स्टार्ट के फीचर मिलते हैं। इसमें आपको मिलते हैं 14 इंच के व्हील, ड्यूल पर्पस टायर, टेलीस्कोपिक फोर्क/ट्विन शॉक अब्सॉरबेर सेटअप व इसका वजन केवल 141 किलोग्राम है जो इसे और भी बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करता है।

Xoom 160 में आपको काफी बढ़िया व आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व स्मार्ट लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है कीलेस इग्निशन, पूरा डिजिटल डिस्प्ले, रिमोट सीट ओपनर, LED हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, मोबाइल चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।

Xoom 125R

Xoom 125R
Xoom 125R

Xoom 125R ब्रांड के Xoom 110 से उप्पर आता है व इसमें आपको मिलता है एयर-कूल्ड 124.6cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है जो निकालता है 9.5 हार्सपावर और 10.14NM का टार्क। ये स्कूटर काफी बढ़िया पावर निकालता है लेकिन इसका टार्क और भी बढ़िया हो सकता था। ये टार्क हीरो के दूसरे 125cc स्कूटर से कम है। स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक लुक देते हैं। इसमें आता है पूरा डिजिटल सेंट्रल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, सेकेंटिअल LED इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे फीचर।

ब्रांड ने शो में अपना सबसे मशहूर हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिखाया। हीरो अपने Vida ब्रांड को यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में तीन देशों में बेचना शुरू करेगा व बाकी दूसरे देशों में भी ये जल्द अपनी ब्रांड को ले आएंगे। इन्होने डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट को साइन कर दिया है UK, स्पेन और फ्रांस में।

Lynx e-डर्टबाइक

Hero Vida e-Dirtbike
Hero Vida e-Dirtbike

हीरो ने अपने Vida ब्रांड के अंदर एक इलेक्ट्रिक बाइक का कांसेप्ट भी दिखाया जो की Lynx e-डर्टबाइक है। इस बाइक का वजन केवल 82 किलो है व ये 20.4 हार्सपावर निकालने में सक्षम है। इस बाइक में मिलेगी 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो की केवल एक घंटे में लगभग पूरी चार्ज हो सकेगी। इसके साथ हीरो ने अपनी आने वाली Acro इलेक्ट्रिक बाइसिकल भी दिखाई जो की बच्चों के लिए होने वाली है। कंपनी अपने नए व्हीकल के साथ पोर्टफोलियो को काफी बड़ा बनाने की तयारी में है।

यह भी देखिए: Diwali Offer: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3000 की EMI पर