Royal Enfield Himalayan इलेक्ट्रिक
अभी के सम्य में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी पेट्रोल व ICE को छोड़ इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं व दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लांच कर रही हैं। मिलान, इटली में चल रहे EICMA में Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया जो की हिमालयन है। कंपनी का दावा है की ये ब्रांड की क्वालिटी व रॉयल्टी को वैसा ही रखेंगे और पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक की और भी जाएंगे। इस EICMA के दौरान कंपनी ने इलेक्ट्रिक हिमालयन और हिमालयन 450 को दिखाया।
रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक जरूर है लेकिन कंपनी का दावा है की इसमें आपको वही परफॉरमेंस मिलने वाली है जो पेट्रोल की बाइक में मिलती थी। कंपनी ने इसके डिज़ाइन को और भी एडवांस व शार्प बनाया जो की एक तगड़ा रोड प्रेसेंसे देने वाली है। इस बाइक के साथ रॉयल एनफील्ड अपने किफायती व बिना प्रदुषण वाली इलेक्ट्रिक बाइक लाइनअप बनाने जा रही है। ये एक काफी सुन्दर व दमदार इ-बाइक होगी जो जल्द ही लांच होने जा रही है।
बोहोत जल्द होगी लांच

कंपनी ने इस बाइक का पूरी तरह से काम करने वाला प्रोटोटाइप दिखाया जिसकी कोई भी मोटर, बैटरी या किसी भी तरह की डिटेल को अभी लोगों से छुपा कर रखा। रॉयल एनफील्ड का दावा है की ये बाइक बोहोत जल्द लांच होगी व ये इसकी स्पेसिफिकेशन और डिटेल को आने वाली महीनों में सबसे सामने ले आएंगे।
रॉयल एनफील्ड के सीईओ B GOVINDARAJAN ने इवेंट के दौरान कहा – “रॉयल एनफील्ड में, हमारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी टीम सर्वोत्कृष्ट रॉयल एनफील्ड डीएनए को संरक्षित करने और उसे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए हमारे रचनात्मक विचारों और डिजाइनों में विस्तारित करने के उद्देश्य से संचालित है।”
रॉयल एनफील्ड के चीफ ग्रोथ अफसर – EV ने हिमालयन इलेक्ट्रिक के लिए कहा – “इलेक्ट्रिक हिमालयन टेस्टबेड एक डिज़ाइन अवधारणा से कहीं अधिक है। हमारे लिए, यह हमारा दृष्टिकोण है और भविष्य में हमसे क्या अपेक्षा की जाए इसकी एक झलक है। एक बहुत बड़ा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्लूप्रिंट है जिसे रॉयल एनफील्ड में जीवंत किया जा रहा है क्योंकि हम शुद्ध मोटरसाइकिलिंग की कई ‘विद्युतीकरण’ अभिव्यक्तियों पर काम करना जारी रखते हैं।
यह भी देखिए: इस दिवाली TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सबसे ज्यादा बिकने वाला