Diwali Offer: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3000 की EMI पर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी है जिसके व्हीकल लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। बजाज ने हालही में अपना नया इ-स्कूटर लांच किया जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस स्कूटर में दमदार परफॉरमेंस के साथ हाई स्पीड व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। बजाज चेतक भारत का सबसे बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का स्कूटर है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास फीचर व जानिए इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 3800W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर देता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 108 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको देती है एक फास्ट चार्जर हो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा कर देता है।

मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आती है एक डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

बजाज चेतक इ-स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,31,301 रुपए से। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जिसको आप केवल ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर केवल ₹3,000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

यह भी देखिए: 212km रेंज के साथ Simple One इ-स्कूटर बना सबसे प्रीमियम