3 कम कीमत वाले हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

इन तीन इ-स्कूटरों में मिलती है बढ़िया स्पीड, किफायती कीमत पर

भारत में आज हर प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं जो आपकी जरूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किये गए हैं। इ-स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती राइडिंग कॉस्ट, हाई परफॉरमेंस व एडवांस फीचर के साथ आते हैं जिनकी कीमत को भी कम रखा गया है। आज हम बात करने जा रहे हैं तीन हाई स्पीड इ-स्कूटर की जिनकी कीमत एक लाख रुपए से कम है। आइये जानते हैं इन स्कूटर के बारे में व देखते हैं क्या होगी इनकी कीमत।

1. Hero Electric Optima CX

Hero Electric Optima CX
Hero Electric Optima CX

Hero Electric Optima CX एक हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है सिंगल व ड्यूल बैटरी सेटअप। इस इ-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 82 किलोमीटर से 122km की रेंज व जाता है 42km/h की टॉप स्पीड तक।

2. PURE EV EPluto 7G

PURE EV EPluto 7G
PURE EV EPluto 7G

PURE EV EPluto 7G स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व प्रो जिनमे आपको मिल जाते हैं 9 कलर ऑप्शन। ये एक हाई क्वालिटी स्कूटर है जिसमे आती है एक 1500W की BLDC हब मोटर व 2.2kW पीक पावर मोटर। इसमें आपको मिलती है एक 60V 2.5kWh लिथियम-आयन पोर्टेबल बैटरी। EPluto 7G अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 60km/h की टॉप स्पीड व 120km तक की रेंज।

3. Benling Aura

Benling Aura
Benling Aura

Benling Aura स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आते हैं तीन कलर ऑप्शन। इस इ-स्कूटर में आती है एक 2500W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 72V/40Ah की लिथियम-आयन बैटरी पैक। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर व राइडिंग मोड जैसे फंक्शन भी मिल जाते हैं। ये एक बढ़िया मोटर व बैटरी हैं जिसके साथ स्कूटर देता है 120km की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर व जाता है 60km/h की टॉप स्पीड तक।

यह भी देखिए: इस दिवाली Ola S1 Air मिलेगा केवल ₹3100 की EMI पर