Ola ने दिखाई अपनी आने वाली 4 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो होंगी जल्द लांच

ओला इलेक्ट्रिक ले आया 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक

ओला भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। कल यानी 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आने वाले नए ई-व्हीकल दिखाए जिनमे ओला S1X और S1 Pro का Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित चार नई इलेक्ट्रिक बाइक हैं। ओला की इन नई इलेक्ट्रिक बाइक को सबसे ज्यादा आकर्षण मिला व इनका नया स्कूटर S1X के किफायती एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक व्हीकल बना भारतीय कंपनी के लिए।

ये चारों इलेक्ट्रिक बाइक काफी कमाल के डिज़ाइन व फीचर से साथ आयंगी जिनमे एक क्रूजर, एक एडवेंचर, रोडस्टर व एक डायमंडहेड हैं। ये चारों अलग अलग सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस डाली गई है। ओला ने अपने कम्पटीशन की सभी कंपनियों को इस बड़े लांच से चौंका दिया है व कड़ी चुनौती दी है। ओला इलेक्ट्रिक अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ भारतीय दो पहिया बाजार में सभी बड़ी कंपनी बन चुकी है। आइये जानते हैं क्या है इन नई इलेक्ट्रिक बाइक में ख़ास व क्या हो सकती है इनकी कीमत।

1. क्रूजर

cruiser

सबसे पहले हम बात करते हैं सबसे ज्यादा चर्चा में रही ओला की क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में। ये बाइक लम्बे सफर के एक कम्फर्टेबले राइड के लिए डिज़ाइन की गई है जिसमे आपको 200 किलोमीटर से 250 किलोमीटर की बढ़िया रेंज मिलने वाली है। इस बाइक का डिज़ाइन कुछ कुछ दुकाती से मिलता जुलता है। इसमें आपको 19 इंच का आगे का टायर व 17 इंच का पीछे वाला मिलता है सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ। ये बाइक केवल एक व्यक्ति यानी केवल राइडर के लिए डिज़ाइन की गई है।

2. एडवेंचर

Ola Electric Advanture

अब हम बात करते हैं ओला की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक एडवेंचर के बारे में जिसका डिज़ाइन काफी अलग है। इस बाइक को ओला इलेक्ट्रिक ने अलग अलग एडवेंचर के लिए डिज़ाइन किया है। इसमें कमाल की पावर के साथ टार्क भी जबरदस्त मिलेगा जो इसे पहाड़ों में भी सफल बनाता है। यह एक तरह से माउंटेन बाइक है जिसे आप लेह लदाख जैसे जंघा आराम से लेकर जा सकते हैं। इसमें आपको बढ़िया फीचर के साथ 5 इंच का डैशबोर्ड भी मिलता है टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ।

3. रोडस्टर

roadstar 2 e1692086959791 1

ओला इलेक्ट्रिक की सबसे शानदार डिज़ाइन की इलेक्ट्रिक बाइक है ये रोडस्टर इलेक्ट्रिक। इस बाइक को कंपनी ने दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया है जो आपको एक बढ़िया पावरफुल व लक्ज़री राइड देना में सक्षम होगी। यह बिक तीसरी या चौथी स्टेज पर है डेवलपमेंट के व ये इन सब बिकों में से सबसे पहले लांच होगी। इस बाइक को आप आराम से अपने रोजाना के काम व ऑफिस में लेकर जा सकते हैं। इसमें आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा।

4. डायमंडहेड

electric bike 1920x1038 1

आखिर में आती है डायमंडहेड जो की एक कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इस बाइक में सबसे ज्यादा पावर व परफॉरमेंस देखने को मिलेगी व सबसे ज्यादा फीचर। इस बाइक को स्पेसली सुपर रेसिंग के लिए बनाया गया है व इसका डिज़ाइन टेस्ला के साइबरट्रक जैसा है। ये कंपनी की दूसरी तीन बिकों से बिलकुल अलग है व ये एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक मानी गई है। इसके आगे के टायर में ड्यूल डिस्क ब्रेक हैं व पीछे सिंगल जिसका मतलब ये एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल है जो रेसिंग बाइक के रूप में लांच होगी।

ये भी देखिए: Ather 450S में हैं कमाल के फीचर व पावर! जानिये कीमत व EMI प्लान