Ather 450S में हैं कमाल के फीचर व पावर! जानिये कीमत व EMI प्लान

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा दो वैरिएंट में

आखिर Ather ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S लांच कर दिया जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम। कंपनी ने इस स्कूटर को दो मॉडल में लांच किया है कोर व प्रो पैक। 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर हम डिज़ाइन की बात करे तो वो वैसा ही है जैसा की 450X में आता है बिलकुल उतनी ही बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ। इसमें आपको 115 किलोमीटर की रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Ather 450S Electric Scooter
Via:- Autocarindia

नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 115 किलोमीटर की रेंज व स्पोर्ट मोड में केवल 75 किलोमीटर। इस स्कूटर की पावरफुल मोटर इसे 5.4kW की पॉवर व 22 NM का टार्क देती है। स्कूटर में बढ़िया परफॉरमेंस की स्पीड व अक्सेलरेशन को सँभालने के लिए इसमें MRF के Nylogrip Zapper टायर दिए हैं जो इसकी तेज़ स्पीड में भी बढ़िया ग्रिप बना के रखेंगे। यह नया 450S स्कूटर भले ही 450X जितनी स्पीड से भाग सकता है लेकिन अगर हम बात करे अक्सेलरेशन की तो 450X इसमें जीत जाता है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Ather ने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे एक प्रीमियम ई-स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको 450X वाली TFT डिस्प्ले नहीं मिलेगी बल्कि इसमें 7-इंच की LCD डिस्प्ले आती है जिसमे आप ब्लूटूथ, eSIM सहित सब चीज़े चला सकते हो। कंपनी इसमें आपको गूगल मैप के साथ म्यूजिक प्लेयर भी देता है। इन सब चीज़ों के साथ आप इसकी डिस्प्ले में काफी सारे काम कर सकते हैं जैसे की कॉल अपडेट, मैसेज अपडेट, रेंज, बैटरी पर्सेंटेज, साइड स्टैंड अलर्ट, फॉलो में होम जैसे और भी काफी बढ़िया फीचर। इसमें आपको एलाय व्ही, ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं जो आपको एक सेफ राइड देने में मदत करेंगे। यह एक काफी बढ़िया फीचर से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप आज ही बुक कर सकते हैं।

कीमत, वैरिएंट व EMI प्लान

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

इस नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं एक कोर व दूसरा प्रो पैक। इसके बेस मॉडल कोर की कीमत शुरू होती है ₹1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम और प्रो पैक की ₹1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम। इसके प्रो पैक वैरिएंट में आपको एक्सटेंडेड वारंटी व कुछ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। इस स्कूटर की कीमत को देखते हुए ये नहीं लगता की ये एक किफायती या फिर एंट्री लेवल स्कूटर है।

इसके कॉम्पिटिटर ओला S1 एयर से इसकी कीमत काफी ज्यादा है वही ओला आपको 15 किलोमीटर की रेंज ज्यादा देगा व ये सभी फीचर उसमे भी मौजूद हैं केवल डिस्क ब्रेक व एलाय व्हील को छोड़ कर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹4500 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिना। यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है अगर आपको एक स्पोर्टी लुक वाला बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो।

यह भी देखिए: Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना अब हुआ और भी आसान