खरीदें Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती EMI प्लान पर

Ather ले आया अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना बोहोत पसंद करते हैं व भारी मात्रा में लोगों ने अब ICE यानी पेट्रोल के स्कूटर को छोड़ इलेक्ट्रिक लेना पसंद किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया कीमत में आते हैं व किफायती खर्च से चलते हैं। केवल इतना ही नहीं आज के इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत आधुनिक व स्टाइलिश हैं जो आपको एक बढ़िया राइड देने में सक्षम हैं। Ather ने अपना नया 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया जिसमे बढ़िया फीचर के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलते हैं।

मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस व रेंज

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 2.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 90 किलोमीटर की रियल टाइम रेंज। साथ में इसमें आपको मिल जाती है एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जो स्कूटर को 5.4kW की पावर व 22 NM का टार्क देती है।

इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से भाग सकता है व इसे जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में केवल 3.9 सेकंड का समय लगता है। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस ई-स्कूटर के लिए। 450S में आपको एक बढ़िया चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को जीरो से 80% चार्ज केवल 6 घंटों में कर देता है व 15 किलोमीटर चलने लायक रेंज 10 मिनट में।

सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

इस नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बना देते हैं। इसमें आपको मिलती है 7 इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, eSIM, USB चार्जर, म्यूजिक प्लेयर, रिमोट स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, LED डिगत, बड़ा बूट स्पेस व काफी सारे सेफ्टी फीचर। यह एक काफी अच्छा ई-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया साबित होगा।

कीमत व EMI प्लान

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के कंपनी ने दो वैरिएंट लांच किये हैं एक कोर व दूसरा प्रो पैक। इसके कोर की कीमत है ₹1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम और प्रो पैक की ₹1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम। इसके प्रो पैक वैरिएंट में आपको एक्सटेंडेड वारंटी व कुछ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। आप इस ई-स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹11,999 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹4,500 रुपए महीना EMI देनी होगी अगले तीन सालों तक। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। आप इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।

ये भी देखिए: Ola का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया कीमत व EMI पर