Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर व पावर इस बजट में

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ तीन वैरिएंट के साथ

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कपनी है जिसके स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। कंपनी ने 15 अगस्त को अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को दिखाया व लांच किया। इन नए ई-व्हीकल में शामिल है नया S1X स्कूटर, S1 Pro Gen-2 स्कूटर व चार नई इलेक्ट्रिक बाइक जो कमाल के डिज़ाइन व परफॉरमेंस के साथ लांच होगी। ओला ने S1X को सबसे कम कीमत पर लांच किया व ये अब ब्रांड का एंट्री लेवल स्कूटर बन गया है। इस स्कूटर के दो वैरिएंट है व एक S1X+ नाम से अलग स्कूटर है जो की इसी सीरीज का है। आइये जानते हैं क्या है ओला के इस नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास बाते व कितनी होगी इसकी कीमत।

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ₹79,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया जो से ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बना। इस ई-स्कूटर की बुकिंग कंपनी ने 15 अगस्त से ही शुरू कर दी है व इसे इस दिसंबर तक मार्किट में लांच कर दिया जायेगा। इस स्कूटर के लांच के बाद कंपनी के CEO भावेश अग्गरवाल ने कहा की अब ICE स्कूटर यानी पेट्रोल के स्कूटर को खरीदना समझदारी नहीं है क्यूंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल पर्यावरण के लिए बढ़िया है बल्कि ये किफायती हैं जो आपको कम खर्च में बढ़िया काम देंगे।

S1X के सभी वैरिएंट व उनकी परफॉरमेंस

Ola S1X electric scooters
Ola S1X electric scooters

ओला इलेक्ट्रिक ने S1X को तीन वैरिएंट में लांच किया जिसमे 2kWh व 3kWh के ऑप्शन हैं व एक बिलकुल अलग S1X+ लांच किया जिसमे आपको 4kWh की बैटरी मिलेगी। तीनो ही स्कूटर में एक ही मोटर को इस्तेमाल किया गया है जो इसे 6kW की पावर देगी। इसके S1X 3kW व S1X+ की टॉप स्पीड है 90 किलोमीटर प्रतिघंटा वहीं S1X 2kW की है 85 किलोमीटर प्रतिघंटा। तीनो ही स्कूटर तीन राइडिंग मोड के साथ आते हैं इको, नार्मल व स्पोर्ट्स व तीनो स्कूटर में एक जैसा चार्जर मिलता है जो स्कूटर को 7.4 घंटो में पूरा चार्ज कर देगा। अगर बात करें इनकी रेंज की तो S1X 3kW व S1X+ 151 किलोमीटर की रेंज देते हैं वहीं S1X 2kW देगा 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

वैरिएंटS1X+S1X 2kWhS1X 3kWh
टॉप स्पीड90Km/h85km/h90km/h
रेंज151km91km151km
राइडिंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्टइको, नार्मल, स्पोर्टइको, नार्मल, स्पोर्ट
चार्जिंग टाइम7.4 घंटे7.4 घंटे7.4 घंटे
पावर6 Kw6kW6kW
MoveOS प्रोसेसरहाँनहीनही
कीमत एक्स-शोरूम₹1,09,000₹89,999₹99,000

कीमत

ओला के नए S1X 2kWh व S1X 3kWh की कीमत शुरू होती है ₹79,999 व ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम से जो की केवल 21 अगस्त तक का ऑफर है। 21 अगस्त के बाद अगर आप इन्हे बुक करते हैं तो इनकी कीमत ₹89,999 रुपए व ₹99,000 रुपए एक्स-शोरूम हो जाएगी। वहीं S1X+ की 21 अगस्त तक कीमत है ₹99,000 रुपए एक्स-शोरूम जो की बाद में बढ़ कर हो जायगी ₹1,09,000 रुपए।

Ola S1X (2kWh)₹89,999
Ola S1X (3kWh)₹99,000
Ola S1X+ (3kWh)₹1,09,000

टेक्नोलॉजी व फीचर

ओला के इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X 2kWh, S1X 3kWh व S1X+ में आपको काफी बढ़िया व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इन तीनो स्कूटर को पर्मियम लुक देंगे। S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री व 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी वहीं S1X में आपको 3.5-इंच की डिस्प्ले दी जायगी।

ओला Ola S1X व S1X+ दोनों स्कूटर जनरेशन 2 के हैं जिनमे 34 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, बढ़िया इम्प्रोवेद बैटरी व बढ़िया थर्मल परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। साथ ही इन तीनो स्कूटर में अब और भी ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए जायँगे जो इन्हे और भी बढ़िया बनाते हैं। ये स्कूटर इस बजट में सबसे बढ़िया होने वाले हैं जो की कोई दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर नही दे रही।

ये भी देखिए: Ola ने दिखाई अपनी आने वाली 4 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो होंगी जल्द लांच