मात्र ₹1 लाख की कीमत पर लांच हुई 200km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज के समय में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज भी मिलती है। हालही में Enigma Automobiles ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका नाम है Ambier N8। यह स्कूटर काफी बढ़िया डिज़ाइन के साथ आया है जिसमे 200 किलोमीटर की रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस ई-स्कूटर की सभी विशेसताइयें और कीमत।

मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी

Enigma Ambier N8
Enigma Ambier N8

Enigma ऑटोमोबाइल्स मध्य प्रदेश स्तिथ इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिन्होंने अपना सबसे खास Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 1500w BLDC की मोटर मिलती है जिसकी मदत से ये 45 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकता है। साथ ही इसमें आ जाती है 63V 60AH की लिथियम आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इसमें आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो 2 से 3 घंटों में स्कूटर को पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

मोटर1500w BLDC
बैटरी63V 60AH लिथियम आयन
रेंज200 km
चार्जिंग टाइम2-3 घंटे
टॉप स्पीड50 km/h
लोडिंग कैपेसिटी200 kg
बूट स्पेस26 लीटर
वजन220 kg
कीमत₹1.05 लाख

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिल जाता है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, पावर स्टार्ट, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी बढ़िया आधुनिक फीचर। यह एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया रहेगा।

Enigma Ambier N8
Enigma Ambier N8

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है की ये 200 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है जो एक एक काफी बढ़िया बात है। साथ ही इसमें आपको 26 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमे आप काफी सारा सामान रख सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अलग अलग कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी ज्यादा रेंज व ज्यादा लोडिंग कैपेसिटी की मदत से। इसे आप घर के काम में आराम से चला सकते हैं, मार्केटिंग के काम से व कार्गो के काम से।

कीमत व EMI प्लान

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है ₹1,05,000 रुपए की शुरुवाती कीमत पर जो की काफी बढ़िया कीमत इतने बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस ई-स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹9000 की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3200 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिने लोन पूरा होने तक। यह एक सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया इसके लांच के तुरंत बाद।

ये भी देखिए: Tesla भारत में लांच करेगा ₹20 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक गाडी