Tesla भारत में लांच करेगा ₹20 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक गाडी

पूरी दुनिया में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हैं व अब इन्हे लेना काफी पसंद कर रहे हैं। आज जो इलेक्ट्रिक वाहन मार्किट में मौजूद हैं वे न केवल बढ़िया डिज़ाइन के साथ आते हैं बल्कि इनमे काफी बढ़िया फीचर वे परफॉरमेंस मिलती है। Tesla ने अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल को नई ऊंचाइयों पर पोहुंचाया व ऑटो ड्राइव जैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी को लाकर लोगों को ई-व्हीकल की तरफ काफी आकर्षित किया।

टेस्ला भारत में ला रहा है किफायती इलेक्ट्रिक कार

Tesla Electric Car
Tesla Electric Car

हालही में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे जहाँ पर उन्होंने टेस्ला के CEO Elon Musk से मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान PM मोदी ने Musk को भारत में निवेश करने के लिए कहा व Musk ने भी इसपर गौर करते हुए भारत में Tesla की फैक्ट्री लगाने का काम शुरू कर दिया। अब Musk भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने का सोच रहे हैं जिसकी कीमत $24,000 डॉलर यानी ₹20 लाख रुपए होगी। यह गाडी टेस्ला भारत में तो बेचेगा ही साथ ही इसे काफी देशों में एक्सपोर्ट भी करेगा।

मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

टेस्ला की अभी सबसे सस्ती गाडी $40,000 की है यानी ₹32 लाख रुपए की जो की अमेरिका व अन्य देशों में बेची जाती है। लेकिन अमेरिकन कंपनी भारत के लिए इस से भी सस्ती गाडी लाने का सोच रही है। कंपनी इस गाडी में 400 किलोमीटर तक की रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी। साथ ही इसमें टेस्ला के सभी आधुनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कम कीमत होने के कारण हो सकता है इस गाडी में ऑटो ड्राइव का फीचर न मिले।

अभी टेस्ला अमेरिका में दो सेडान, एक SUV व एक ट्रक बेच रहा है व इनका एक pickup ट्रक Cybertruck जल्द लांच होने जा रहा है। भारत में कंपनी पहला एक ही गाडी लांच करेगी जो की पूरी तरह से नया मॉडल होगा व ये कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल बनेगा। अभी टेस्ला भारत के कॉमर्स मिनिस्टर से फैक्ट्री की जमीन व रॉ मटेरियल से जुडी बात कर रहे हैं। उम्मीद है की अगले साल तक इस फैक्ट्री का काम देश में शुरू हो जायगा।

ये भी देखिए: अब UAE भी ला रहा है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक जिसमे है 300km की रेंज