लांच हुआ सबसे किफायती व दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी कम कीमत पर

आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्यूंकि अब जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ रहे हैं वे न केवल बढ़िया डिज़ाइन के साथ आते हैं बल्कि इनमे प्रीमियम फीचर व दमदार परफॉरमेंस व रेंज भी मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है RunR HS। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर की रेंज के साथ 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और देखते हैं क्या है इसमें ख़ास।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

RunR HS Electric Scooter
RunR HS Electric Scooter

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 60V 40AH लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 100 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसमें आपको CN बेस्ड रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो आपकी चार्जिंग प्रोसेस को काफी आसान बना देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावरफुल मोटर स्पोर्ट्स मोड पर इसे 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देना में सक्षम है काफी बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ।

बैटरी60V 40AH लिथियम-आयन
रेंज 100 km
टॉप स्पीड70 km/h
चार्जिंग टाइम4 घंटे
कीमत (ऑन-रोड)₹1.25 लाख

आते हैं सभी आधुनिक फीचर

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम ई-स्कूटर बनाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, डिवाइस लोकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैटरी चेंजिंग टेक्नोलॉजी व USB चार्जर जैसे सभी आधुनिक फीचर।

यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हुआ है इसके बढ़िया फीचर व कमाल की परफॉरमेंस के कारण। आप भी इस स्कूटर को खरीद सकते हैं केवल ₹1.25 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹14,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹3600 रुपए की EMI देनी होगी प्रति महिने। यह एक काफी बढ़िया व किफायती स्कूटर है जिसे आप बेजिझक खरीद सकते हैं।

ये भी देखिए: Tesla भारत में लांच करेगा ₹20 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक गाडी