लांच होगा सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Brisk Origin 333km रेंज के साथ

भारत में आज के समय में काफी सारे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूह हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। अब देश में Brisk EV के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Origin Pro व Origin लांच होने जा रहे हैं जिनमे अब तक की सबसे ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी का कहना है की की Origin Pro को एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलेगी 333 किलोमीटर की रेंज जो की अब तक की सबसे ज्यादा रेंज होगी।

आते हैं सभी आधुनिक फीचर व 7″ HD टच डिस्प्ले

Brisk Origin EV
Brisk Origin EV

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस के साथ कमाल का आधुनिक डिज़ाइन व फीचर भी मिले हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बना देंगे। इसमें आपको एक बड़ी 7″ HD टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी काम कर सकते हैं। इस स्कूटर में आपको GPS, ब्लूटूथ, WiFi और म्यूजिक प्लेयर भी मिलता है और वो भी दो स्पीकर के साथ। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी LED लाइट व रिमोट स्टार्ट व स्टॉप का ऑप्शन दिया है जो की काफी बढ़िया बात है। इसमें आपको अब तक के सबसे ज्यादा फीचर मिलने वाले हैं जो की अभी किसी दूसरी कंपनी के ई-स्कूटर में नहीं मिलते।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व 333 KM की रेंज

Brisk EV दो मॉडल के साथ आ रहा है Origin व Origin Pro। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी आधुनिक होने वाले हैं बस इनमे थोड़ा परफॉरमेंस का फर्क मिलेगा। Origin Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी लिथियम-आयन बैटरी वो स्कूटर को 333 किलोमीटर की रेंज देगी एक बार पूरा चार्ज होने पर। साथ में मिलती है पावरफुल मोटर जो इसे 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की अक्सेलरेशन केवल 3.3 सेकंड में दे देगी।

वही इसके दूसरे मॉडल Origin में आपको छोटी मोटर व बैटरी मिलती है जो स्कूटर को 175 किलोमीटर की रेंज के साथ 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है। साथ ही ये स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड केवल 5 सेकंड में पकड़ लेगा। ये कंपनी का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इस ई-स्कूटर के दोनों मॉडल में आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो Pro को 3 घंटे व नार्मल को 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। यह एक काफी आधुनिक स्कूटर है जो जल्द ही देश में लांच हो जायगा।

ये भी देखिए: इलेक्ट्रिक व्हीकल में होती हैं ये 3 प्रकार की मोटर, जानिये कौनसी है सबसे बढ़िया