क्या होती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस व बैटरी रेपलासमेंट कॉस्ट
आज के समय में सब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि इनमे कमाल की परफॉरमेंस, पावर, रेंज व फीचर देखने को मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलना पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती व सस्ता है और इसी वजे से अब लोग इनकी तरफ जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारे पर्यावरण के लिए भी बोहोत बढ़िया होते हैं व ये किसी भी प्रकार का प्रदुषण नहीं करते। लें लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक सवाल है की इनकी सर्विस व बैटरी की क्या कॉस्ट आती है? तो आइये जानते हैं क्या होती है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी व सर्विस कॉस्ट।
आखिर स्कूटर में बैटरी बदलने जरुरत कब पड़ती है?

जैसे की आपके घर के इन्वर्टर की बैटरी या फिर मोबाइल की बैटरी समय के साथ कमजोर होती है उसी प्रकार से इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बैटरी टाइम के साथ उतनी रेंज नहीं दे पाती जितना वो शुरुवात में देती थी। समय के साथ कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कम रेंज देने लगता है और उस समय आपको इनकी बैटरी बदलवानी चाइये। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की एक लिमिटिड चार्ज साइकिल होती है और ये साइकिल निर्भर होती है की किस प्रकार की बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आप खरीद रहे हो। चार्ज साइकिल के लिए आपको अपने ई-स्कूटर के मैन्युफैक्चरर की गुइडेलिने मन्ना चाइये ताकी आपके स्कूटर की बैटरी लम्बे समय तक चले। आपके चार्ज करने के तरीके पर भी बैटरी की लाइफ निर्भर करती है।
एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को तीन से पांच साल में बदलवाने की जरुरत पड़ती है व इतनी टाइम के बाद आपकी पुराणी बैटरी बिलकुल काम देना बन कर देगी व आपकी रेंज केवल 10% ही बच जायगी। जब भी आपको लगे की अब आपका स्कूटर कम रेंज देने लगा है तभी आपको अपने ब्रांड से बात करनी चाइये और उसकी प्रॉब्लम को निकालना चाइये। व जब आपका स्कूटर पूरा चार्ज होने में काफी टाइम लेने लगे तो वो भी एक साइन है की अब आपको बैटरी बदलवानी पड़ेगी।
यह भी देखिए: OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा केवल ₹2000 EMI पर
कितने में बदलती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी?
Ola S1 Pro
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत निर्भर होती है की आपने कितने kW की बैटरी वाला स्कूटर खरीदा है व आप जब बदलवाते हैं तो कोनसा ऑप्शन चुनते हैं। हम आपको देश के तीन सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला, अथेर व TVS की कॉस्ट बताते हैं की इनकी बैटरी रिप्लेसमेंट का कितना खर्चा आता है। ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में NMC-बेस लिथियम-आयन बैटरी देता है जो की LG Chem की होती हैं इसके 4kW वाले पैक में 224 सेल होते हैं व बैटरी IP67 वाटर प्रूफ से ढकी होती है। कंपनी इस बैटरी की 3 साल की वार्रन्टी भी देती है। लेकिन कंपनी का दावा है की ये बैटरी अगले 7 सालों तक आपको बढ़िया काम देगी व उसके बाद आपको इसे बदलवाने की जरुरत पड़ने वाली है। ओला S1 Pro की अभी बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट चल रही है ₹87,298 रुपए।
TVS iQube
TVS iQube में आपको मिलती है फिक्स बैटरी जो की 3.4 kWh की IP67 होती है। कंपनी इसपर 50000 किलोमीटर व 3 साल की वार्रन्टी देती है। यह बैटरी पैक NMC बेस लिथियम-आयन होता है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलवाने का खर्चा आता है ₹56,613- ₹70,766 रुपए।
Ather 450X
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है 3.7 kWh का IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस बैटरी में 168 सेल होते हैं। कंपनी इसकी वारंटी 30000 किलोमीटर व 3 साल की देती है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलवाने का खर्चा आता है ₹60,000 रुपए का।
यह भी देखिए: Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹2000 की EMI पर