नया ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा किफायती कीमत पर
Ola भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इनकी बढ़िया सर्विस व कीमत के कारण। ओला के स्कूटर में आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाती है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देती है। इस कंपनी का कोई भी स्कूटर 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से कम नहीं भागता व इनका सबसे फ़ास्ट स्कूटर जाता है 120 की स्पीड तक। कंपनी ने हालही में अपनी S1X नामक नई सीरीज को लांच किया जिसमे आपको 2kW, 3kW व 4kW बैटरी ऑप्शन के स्कूटर मिल जायेंगे। अब कंपनी का बेस मोड S1X 2kW है जिसमे आपको काफी अच्छे फीचर व पावर मिल जाएगी।
देता है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kW व 3kW बैटरी ऑप्शन मिलते हैं व इनका S1X प्लस आता है 4kW बैटरी के साथ। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 91 किलोमीटर से लेकर 151 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। अगर इनकी टॉप स्पीड की बात करे तो S1X 2kW जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक वही S1X 3kW व S1X प्लस जाते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। यह एक बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इन स्कूटरों में मिलती है 2700w की मोटर जो की काफी बढ़िए साथ देती है लम्बे समय तक। केवल इतना ही नहीं इनके साथ आपको एक बढ़िया चार्जर भी मिल जाता है जो 80% तक चार्ज केवल 6 घंटों में कर देता है।
मिलते हैं बढ़िया फीचर
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर भी मिल जाते हैं जो इन्हे काफी बढ़िया लुक व प्रीमियम टच देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, डिजिटल डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक, राइडिंग मोड व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। अगर आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है जो बढ़िया टॉप स्पीड के साथ साथ रेंज भी काफी बढ़िया दे देता है।
S1X की कीमत व EMI प्लान
ओला के नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹97,302 रुपए 2kW वाले मॉडल के लिए व 3kW वाला स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,07,500 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। अगर बात करे S1X प्लस की तो ये आपको मिलता है ₹1,29,235 की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,238 रुपए की EMI देने होगी प्रतिमहिना अगले 60 महीनो तक। आप इसके EMI के महीने कम भी करवा सकते हैं डाउन पेमेंट ज्यादा भर कर या फिर EMI भड़वा कर।
यह भी देखिए: TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ ₹2.50 लाख की शुरुवाती कीमत पर