अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ

सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस मिलती है व ये पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा किफायती होते हैं। देश में अभी के समय में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेच रहा है टाटा मोटर। इनकी गाड़ियों में सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग व आधुनिक फीचर मिलते हैं किफायती कीमत पर। इसके आलावा MG मोटर, Kia मोटर और लक्ज़री कार ब्रांड जैसे की ऑडी, Mercedes व BMW भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में ले आया है। आइये जानते हैं देश की सबसेज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां और अगस्त 2023 की सेल्स रिपोर्ट।

अगस्त की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

टाटा मोटर हमेशा की तरह अगस्त 2023 में भी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली कंपनी बनी। इनके पास अभी तीन इलेक्ट्रिक गाडी है Nexon EV, Tiago EV और Tigor EV। इन तीनो गाड़ियों में से Nexon EV सबसे ज्यादा बिकती है जिसकी कमर ₹15 लाख से ₹20 लाख है। इस गाडी में 5 स्टार सेफ्टी के साथ सभी आधुनिक फीचर मिलते हैं जिसके कारण ये सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है। टाटा के बाद MG मोटर, महिंद्रा, हुंडई व दूसरी कंपनी आती है जिनकी गाड़ियां लोग काफी खुश होकर खरीदते हैं।

कंपनीजुलाई सेलअगस्त सेल
टाटा मोटर5,4274,598
MG मोटर 1,2241,146
महिंद्रा 373377
हुंडई114182
सिट्रोएन216110
BYD11792
BMW10570
वॉल्वो3339
Kia2927
ऑडी913

भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बनी टाटा मोटर जिन्होंने अगस्त में 4598 यूनिट बेचीं जिसके बाद ये 80% मार्किट शेयर बना पाए। MG मोटर की भी अब अच्छी खासी गाड़ियां बिकनी लगी है व अगस्त में इन्होने 1146 गाडी बेचीं जिसके बाद इनको 18% मार्किट शेयर मिला व ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बनी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जिसके साथ इन्होने 377 यूनिट बेच दी व देश में 6% मार्किट शेयर बनाया। महिंद्रा ने दावा किया है की वे आने वाली महीनो में अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेकर आ रहे हैं जिसके बाद ये अपना मार्किट शेयर काफी बचा देंगे व देश की नंबर 1 कंपनी बनने की कोशिश करेंगे।

हुंडई ने भी 182 गाड़ियां बेच कर चट्टी पोजीशन हासिल कर ली है व अब कोरियाई कंपनी भी अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल देश में लांच करने का सोच रही है। अभी हुंडई की भारत में केवल दो इलेक्ट्रिक गाडी मौजूद हैं Ioniq 5 व Kona EV। ये दोनों गाडी काफी ज्यादा बजट की हैं जिसके चलते इनकी सेल भी कम हो रही है। इनकी Ioniq 5 की कीमत ₹45 लाख है जो की काफी ज्यादा है एक बजट EV के हिसाब से।

यह भी देखिए: Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा और भी कम EMI पर