Simple One स्कूटर देगा 212km रेंज, घर लाएं ₹7200 देकर

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे ज्यादा रेंज वाला स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की टॉप स्पीड व रेंज मिलती है। काफी सारे कंपनी जैसे की ओला, अथेर, सिंपल एनर्जी सबसे ज्यादा परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं जो 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 212 किलोमीटर से अधिक की रेंज देते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Simple One। ये स्कूटर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया इसकी तगड़ी रेंज व डिज़ाइन की वजे से।

देता है कमाल की परफॉरमेंस

Simple One
Simple One

इस नए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 4500W वाली इलेक्ट्रिक मोटर व 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर देता है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 212 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये रेंज देश में अब तक की सबसे ज्यादा है। इस स्कूटर में आपको रिमूवेबल व फिक्स दोनों तरह की बैटरी ऑप्शन मिलती है व साथ में एक 750W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। इस चार्जर के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे वर्ण आप इसका नॉमिनल चार्जर रख सकते हैं। ये एक कमाल का हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अथेर 450X व Ola S1 प्रो को कड़ी टक्कर देता है।

आते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते है। इसमें आपको ब्लूटूथ, WiFi, जीपीएस व म्यूजिक प्लेयर जैसे आधुनिक फीचर मिलेंगे। इसकी डिस्प्ले में आप अपनी कॉल व मैसेज का अच्छे से अपडेट ले सकते हैं जो आपकी राइड में दखल नहीं देगा।

इस स्कूटर में आपको मिलते हैं टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, व ट्यूबलेस टायर जो इसे एक सुन्दर लुक व सेफ राइड देते हैं। इसमें आपको 12-इंच के एलाय दिए गए हैं 90/90 साइज के। साथ ही इस स्कूटर में आपको LED लाइट मिलती है व लॉक अनलॉक के लिए रिमोट। आप इस स्कूटर को दूर से भी स्टार्ट कर सकते हैं व इसके म्यूजिक प्लेयर को चला सकते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

अगर बात करे नए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,45,000 रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इतने बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹7200 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,444 रुपए की EMI देनी होगी अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹1700 की EMI पर