Ather 450X की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे कमाल के फीचर व डिज़ाइन आता है। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने हाई अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड दी है जिसके साथ ये 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक भाग सकते हैं। Ather एनर्जी भी एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है जिसके मार्किट में दो स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की मोटर व बैटरी बिल्टी है। इनका सबसे पावरफुल स्कूटर है 450X जिसमे आपको चार वैरिएंट मिलते हैं।

परफॉरमेंस व रेंज

Ather450X6

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 6.2kW पावर की मोटर व 3.7kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 146 किलोमीटर की पीक रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। स्कूटर का वजन 111.6 किलो होने के कारण ये बढ़िया अक्सेलरेशन देने में सक्षम है व कम वजन के साथ स्कूटर रेंज भी ज्यादा देता है।

फीचर

अगर बात करे Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी का फीचर मिलेगा जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी 7 इंच की TFT इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आपको अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको eSIM, ब्लूटूथ, WiFi जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। Ather ने इस स्कूटर में एलाय व्हील के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक भी दिया हैं जो आपकी हाई स्पीड में बढ़िया काम देंगे। साथ ही इसमें USB चार्जर व फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है। अगर आपक एक आधुनिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल चार वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,37,376 रुपए से इसके 2.9 kWh (Core) मॉडल की व जाती है ₹1,83,218 रुपए एक्स-शोरूम तक इसके प्रो-पैक मॉडल के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,263 रुपए की क़िस्त देनी होगी अगले 60 महीनो तक। ये एक शानदार व स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप आज ही खरीद सकते हैं।

बैटरी वार्रन्टी व रिप्लेसमेंट कॉस्ट

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3.7 kWh IP67 प्रोटेक्टेड लिथियम-आयन बैटरी जो की 21700 NMC-बेस्ड ली-आयन सेल से बना है व इसमें कुल 168 सेल मौजूद हैं। Ather अपना बैटरी पैक खुद बनाता है जिसके चलते इसकी कॉस्ट थोड़ी कम होती है ओला के मुकाबले। Ather इसपर 3 साल व 30000 किलोमीटर की वारंटी देता है जिसमे 70% बैटरी हेल्थ रहेगी। आप वार्रन्टी को 5 साल व 60000 किलोमीटर तक बढ़वा सकते हैं इनकी प्रो पैक को सब्सक्राइब कर के। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्चा आता है ₹60,000 रुपए का।

यह भी देखिए: Ola S1 Pro की बैटरी बदलवाने में आता है इतना ज्यादा खर्चा