Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार मिलेगी किफायती कीमत पर
आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि ये काफी किफायती व शानदार होते हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आज बढ़िया फीचर के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया देखने को मिलती है। भारत में आज सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाला ब्रांड टाटा मोटो बन गया है क्यूंकि देश में इनकी गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। टाटा की गाड़ियों में सबसे ख़ास बात है इनकी बिल्ट क्वालिटी व सेफ्टी। अभी टाटा के पास मार्किट में तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं जिनमे एक है Tiago EV। ये एक हैचबैक है जिसमे आपको आधुनिक फीचर व बढ़िया रेंज मिल जायगी। आइये जानते हैं Tiago EV के बारे में खास बातें व क्या रहने वाली है इस गाडी की कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

टाटा Tiago EV आपको चार मॉडल में मिलती है जिनमे दो तरह के बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको मिलेगा एक 19.2kWh व दूसरा 24kWh बैटरी ऑप्शन जिनकी मदत से ये गाडी देती है 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक काफी बढ़िया रेंज है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए। इस गाडी के बेस मॉडल में 60 हार्सपावर व 110 NM का टार्क मिलता है वही टॉप मॉडल में 74 हार्सपावर व 114 NM का टार्क।
ये पावर इस गाडी को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से अधिक पर लेकर जाती है व इसको एक कमाल की अक्सेलरेशन भी मिलती है। इसमें आपको दो प्रकार के चार्जर के ऑप्शन मिलेंगे जिनमे 3.3kW व 7.2kW शामिल हैं। इसका DC फ़ास्ट चार्जर गाडी को 10 से 80% चार्ज केवल 57 मिनट में कर देता है जो की काफी बढ़िया माना गया है।
आते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

अगर बात करे टाटा Tiago EV के फीचर की टॉप इस गाडी में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलती है एक बड़ी 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों कनेक्ट कर सकते हैं। इसी की साथ गाडी में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील कण्ट्रोल के साथ मिल जाता है।
Tata Tiago EV में आपको ड्राइविंग मोड के साथ क्रूज कण्ट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 45 Z कनेक्ट फीचर स्मार्टवॉच कम्पेटिबिलिटी, चार स्पीकर, व चार ट्विटर के साथ मिलती है। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आटोमेटिक हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर, ऑटो फोल्ड ORVMs, पावर बूट ओपनिंग, ABS, EBD व ड्यूल एयर बैग मिलते हैं। ये एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करती है।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
नई Tata Tiago EV की कीमत शुरू होती है ₹8.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम से लेकर ₹12.04 लाख रुपए तक। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,04,099 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹16,617 रुपए की EMI देनी होगी अगले 5 साल तक। ये एक काफी बढ़िया व शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो आप आज ही खरीद सकते हैं अपने नज़दीकी शोरूम से या कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से।
यह भी देखिए: 120km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा मात्र ₹1,900 की EMI पर