Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक लांच होगी ₹2 लाख की कीमत पर – जानिये पूरी डिटेल

Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस

ओला देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बेचने वाला ब्रांड है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग काफी पसंद करते हैं। हालही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये व नया Move OS भी लेकर आई। इन्ही के साथ कंपनी ने अपनी आने वाली चार नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में भी बताया जिनमे से एक थे ओला Roadster। इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया है जिसकी काफी साड़ी डिटेल आ गई हैं। आइये जानते हैं ओला की नई Roadster इलेक्ट्रिक बाइक में क्या है ख़ास बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

मिलेंगे आधुनिक फीचर व चैन ड्राइव सिस्टम

Ola Roadster Electric Bike
Ola Roadster Electric Bike

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में ख़ास जानकारी नहीं दी है लेकिन दाव के दौरान इन्होने बताया की आने वाली बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर देखने को मिलेंगे जो इन्हे एक लक्ज़री टच देंगे। Ola की Roadster ई-बाइक में देखे गए इनवर्टेड फोर्क, मोनो-शॉक, दोनों टायर पर डिस्क ब्रेक, सभी LED लाइट, व बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। इस बाइक में चैन ड्राइव सिस्टम मिलेगा रबर बंद मिड-माउंटेड मोटर की वजाये। ओला Roadster में काफी सारे सेफ्टी फीचर मिलेंगे व साथ में साउंड ड्राइविंग फंक्शन भी मिलेगा। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस की बाइक होगी जिसमे काफी कम मेंटेनेंस का खर्चा होगा।

रेंज व टॉप स्पीड

आज जो ओला का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1 Pro Gen-2 उसमे आपको 195 किलोमीटर की रेंज व 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इस से हम अनुमान लगा सकते हैं की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की इस से बढ़िया परफॉरमेंस होने वाली है। कंपनी के सोर्स से ये पता चला है की आने वाली ओला Roadster में आपको 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी व 200 से 220 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर।

कब तक होगी लांच

Ola Electric Bikes
Ola Electric Bikes

कंपनी की सभी चार बिकों में से केवल रोडस्टर ही ऐसे बाइक थी जिसको देख कर लग रहा था की ये जल्द ही लांच होगी। कंपनी ने Roadster EV के लगभग सभी टेस्ट कर लिए हैं व ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये इलेक्ट्रिक बाइक सबसे पहले लांच होगी। इस बाइक को रियल वर्ल्ड में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है की ओला Roadster 2024 के आखिर तक मार्किट में आ जायगी व इसकी बुकिंग 4 से 5 महीने पहले ही शुरू हो जायगी।

कीमत

ओला रोडस्टर की शुरुवाती कीमत होने वाली है ₹2 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की बढ़िया व पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। इस कीमत का केवल अनुमान लगाया जा रहा है व आने वाले महीनों में कंपनी इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी देने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक व सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की जानकारी समय समय पर पाने के लाइव evtopspeed के साथ जुड़े रहिये।

यह भी देखिए: लॉन्च होने जा रहे हैं ये 6 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी कीमत होगी एक लाख से कम