Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के स्कूटर के मुकाबले काफी किफायती व फ़ास्ट होते हैं जिसकी कारन अब लोग ICE को छोड़ इनकी तरफ जा रहे हैं। देश में प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में से एक Ather एनर्जी भी है जो काफी बढ़िया व हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। ये कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में खुद की बनाई हुई बैटरी का इस्तेमाल करती है जिसकी चलते इसकी कॉस्ट कम होती है।
देगा कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

Ather एनर्जी ने हालही में अपना नाहया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जो कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर बना। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था व अब ये आपके नज़दीकी शोरूम व कंपनी की ऑफिसियल साइट पर मौजूद है। इस स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसमे 3kW की लिथियम-आयन बैटरी व 5400W वाली पावरफुल मोटर मिलती है।
इस बैटरी व मोटर की मदत से ये स्कूटर देता है 115 किलोमीटर की IDC रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। Ather 450S स्कूटर का वजन केवल 108 किलो होने के कारण ये स्कूटर और भी ज्यादा रेंज देने में सक्षम है। कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो इसे केवल 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार परफॉरमेंस व रेंज वाला स्कूटर है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल फ़ोन कनेक्ट कर कॉल व मैसेज का अपडेट ले सकते हैं व इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट कर म्यूजिक चला सकते हैं स्कूटर के बढ़िया स्पीकर में।
इस स्कूटर में आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक व काफी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं। आपको इसमें सभी प्रकार की लाइट LED में मिलती हैं जो कम बिजली खाती हैं व एक प्रीमियम लुक देने में मदत करती हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक प्रीमियम स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1,37,935 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹7000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,276 रुपए की किस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनो तक। ये एक बढ़िया डील है इस आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इसे आज ही बुक करवा सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से।
यह भी देखिए: Simple One स्कूटर देगा 212km रेंज, घर लाएं ₹7200 देकर